IPS Transfer in UP: यूपी में 13 आईपीएस अफसरों के तबादले, नचिकेता झा को सचिव गृह की जिम्मेदारी
IPS Transfer in UP: योगी सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों के रविवार रात का तबादला कर दिया। सभी को तत्काल प्रभार से अपने नए तैनाती का पदभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।;
IPS Transfer in UP: यूपी की योगी सरकार ने एक बार फिर प्रदेश में बड़े स्तर प्रशासनिक फेरबदल किया है। रविवार देर रात प्रदेश 13 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर के अफसर भी शामिल हैं। आईजी मेरठ नचिकेता झा को सचिव गृह बनाया गया है। इन सभी अफसरों को तत्काल प्रभाव से अपनी नई तैनाती पर जाने और पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं अपर पुलिस महानिदेशक के जीएसओ डॉ एन रविंद्र की नई तैनाती भ्रष्टाचार निवारण संगठन में कर दी गई है।
प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार रात को 13 आईपीएस अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी कर दी। इसके तहत गृह सचिव एडीजी डॉक्टर संजीव गुप्ता को एडीजी स्थापना के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक के जीएसओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह आईजी मेरठ नचिकेता झा का तबादला लखनऊ कर दिया गया है उन्हें सचिव गृह की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं आईपीएस आरके भारद्वाज को आईजी बस्ती से पुलिस महानिरीक्षक भवन कल्याण और संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध तो आकाश कुलहरि को आईजी लोक शिकायत बनाया गया है।
इनको किया गया इधर से उधर
आईजी लोक शिकायत अमित पाठक को आईजी देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा, अमरेंद्र प्रसाद सिंह को आईजी देवीपाटन से पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना बनाया गया है। दिनेश कुमार पी को गाजियाबाद से तबादला कर डीआईजी बस्ती बनाया गया है। अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर बबलू कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस केशव कुमार चौधरी को डीआईजी झांसी बनाया गया है। वहीं डीआईजी अभिसूचना संजीव त्यागी की नई तैनाती अपर पुलिस आयुक्त आगरा की गई है। झांसी के डीआईजी कलानिधि नैथानी को डीआईजी मेरठ परिक्षेत्र तो सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी अजय कुमार को प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन सभी अफसरों को तत्काल अपनी नए तैनाती का कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
देखें यहां पूरी लिस्ट-