World Hindi Journalism Day: 17 वरिष्ठ पत्रकारों को रंगभारती सम्मान, हिंदी प्रेमी न्यायाधीश भी हुए सम्मनित

Lucknow News: डॉ. धर्मवीर भारती रंगभारती सम्मान से एक दर्जन से अधिक पुस्तकें लिख चुके और प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने वाले वरिष्ठ पत्रकार योगेश मिश्र को सम्मानित किया गया। इसी तरह एलयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रोफेसर मुकुल श्रीवास्तव को भी सम्मान मिला।

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-05-30 20:30 IST

Lucknow News: अखिल भारतीय हिन्दी पत्रकार संघ और रंगभारती’ की ओर से हिन्दी पत्रकारिता की 198वीं वर्षगांठ पर हिन्दी पत्रकारिता दिवस का आयोजन हुआ। पेपर मिल स्थित कैफी आजमी प्रेक्षागार में आयोजित समारोह में 17 वरिष्ठ पत्रकारों समेत इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राज्य उपभोक्ता परिवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष न्यायामूर्ति अशोक कुमार रहे। अध्यक्षता समाजसेवी व वरिष्ठ राजनेता सुधीर हलवासिया ने की। 

इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश भी हुए सम्मानित

अध्यक्ष श्याम कुमार ने बताया कि न्यायमूर्ति प्रेमशंकर गुप्त रंगभारती सम्मान से इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश गौतम चैधरी को सम्मानित किया गया। हिंदी प्रेमी न्यायाधीश के रूप में उन्होंने अपनी चिरस्मरणीय छवि बनाई है। डॉ. धर्मवीर भारती रंगभारती सम्मान से एक दर्जन से अधिक पुस्तकें लिख चुके और प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने वाले वरिष्ठ पत्रकार योगेश मिश्र को सम्मानित किया गया। इसी तरह एलयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रोफेसर मुकुल श्रीवास्तव को भी सम्मान मिला। इनकी ‘डिजिटल स्टोरी टेलिंग’ को अमरीका के ह्यूस्टन विश्वविद्यालय से सराहना मिली। मनमोहन अग्रवाल भी पुरस्कृत हुए। इसी तरह लक्ष्मीनारायण गर्दे रंगभारती सम्मान से अलग-अलग विधाओं में 75 पुस्तकें लिख चुके वरिष्ठ पत्रकार दयानंद पांडेय को सम्मानित किया गया है। 

इन्हें भी किया गया सम्मानित

शिवशंकर गोस्वामी, राजीव वाजपेयी को सच्चिदानंद वात्स्यायन अज्ञेय रंगभारती सम्मान, मुकुल मिश्र, हेमंत कृष्ण को गणेशशंकर विद्यार्थी रंगभारती सम्मान, डॉ. शिवराम पांडेय, वीरेंद्र कुमार सक्सेना को शंकरदयालु श्रीवास्तव रंगभारती सम्मान, गोलेश स्वामी, भगवान प्रसाद उपाध्याय, राघवेंद्र प्रताप सिंह को हेरम्ब मिश्र रंगभारती सम्मान, कमल जयंत, अमिताभ नीलम को कृष्णबिहारी श्रीवास्तव रंगभारती सम्मान, मनोज छावड़ा, अब्दुल अजीज सिद्दीकी को श्रेष्ठ छायाकार रंगभारती सम्मान दिया गया। 

राम मंदिर कवरेज के लिए अखबार सम्मानित 

श्याम कुमार ने बताया कि पांच सौ वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में रामजन्मभूमि का उद्धार हुआ। इस घटनाक्रम की विशेष कवरेज के लिए तीन प्रतिष्ठित अखबार हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण और अमर उजाला को मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम रंगभारती सम्मान से सम्मानित किया गया।

Tags:    

Similar News