UP IPS Transfer: यूपी में 17 आईपीएस अफसरों का तबादला, जानें किसे-कहां मिली तैनाती

UP IPS Transfer: प्रदेश में इन दिनों प्रशासनिक और पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों का बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। इसी क्रम में मंगलवार को 17 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है।

Update: 2024-09-10 12:43 GMT

यूपी में 17 आईपीएस अफसरों का तबादला (सोशल मीडिया)

UP IPS Transfer: यूपी में मंगलवार को एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चल गयी। प्रदेश में इन दिनों प्रशासनिक और पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों का बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। इसी क्रम में मंगलवार को 17 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। इसमें आठ जनपदों के कप्तानों को भी इधर से उधर कर दिया गया है। जिन जनपदों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं, उनमें झांसी, सोनभद्र, महोबा, उन्नाव, औरैया, शाहजहांपुर, रायबरेली और संभल शामिल हैं। 

गृह विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक आईजी अलीगढ़ परिक्षेत्र शलभ माथुर को आईजी स्थापना मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ के पद पर तैनाती दी गयी है। वहीं अब तक यहां पर डीआईजी पद का कार्यभार संभाल रहे प्रभाकर चौधरी को डीआईजी अलीगढ़ परिक्षेत्र बनाया गया है।

एसएसपी झांसी राजेश एस. को एसपी शाहजहांपुर, सेनानायक 47वींवाहिनी पीएसी गाजियाबाद सुधा सिंह को एसएसपी झांसी, एसपी सोनभद्र डॉ. यशवीर सिंह को एसपी रायबरेली, एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज, एसपी औरैया चारू निगम को सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद के पद पर नई तैनाती दी गयी है।

एसपी महोबा अपर्णा गुप्ता को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, एसपी शाहजहांपुर अशोक कुमार मीना को एसपी सोनभद्र, पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज दीपक भूकर को एसपी उन्नाव बनाया गया है। इसी तरह एसपी रायबरेली अभिषेक कुमार अग्रवाल को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट आगरा, एएसपी गोरखपुर नगर कृष्ण कुमार को एसपी संभल और अब तक इस पद पर तैनात रहे कुलदीप सिंह गुनावत को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। 

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ अभिजीत आर. शंकर को एसपी औरैया और एएसपी अलीगढ़ ग्रामीण पलाश बंसल को एसपी महोबा, एएसपी कुशीनगर अभिनव त्यागी को इसी पद पर गोरखपुर नगर और सहायक पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ अमृत जैन को प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ ग्रामीण के पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। 

Tags:    

Similar News