Lucknow University: एमबीए व बीकॉम के 20 छात्रों को मिली नौकरी, आर्यावर्त और एक्सिस बैंक में हुआ चयन
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के 20 छात्रों को नौकरी मिली है। कई बैंकों में तीन से चार लाख सालाना पैकेज पर जॉब ऑफर की गई है। एलयू के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया था। जिसमें एमबीए और बीकॉम के 20 विद्यार्थियों को नौकरी मिली है।
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के 20 छात्रों को नौकरी मिली है। कई बैंकों में तीन से चार लाख सालाना पैकेज पर जॉब ऑफर की गई है। एलयू के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया था। जिसमें एमबीए और बीकॉम के 20 विद्यार्थियों को नौकरी मिली है।
20 छात्रों को मिली नौकरी
इसमें एमबीए पाठ्यक्रम के 13 छात्र और बीकॉम के सात विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं। सीपीसी की निदेशिका प्रो. मधुरिमा लाल ने बताया कि एमबीए के 11 विद्यार्थियों आकाश कुमार शुक्ला, मोहित द्विवेदी, मनीष रौनियार, सैफ आलम, कुलदीप कुमार, स्पन्दन श्रीवास्तव, निशा सिंह, अभिनंदन सिद्धार्थ, अंकित कुशवाहा, हिमांशू पाल और स्मिता सिंह का चयन आरआरबी-प्रथमा और आर्यावर्त बैंक में हुआ है।
वहीं एमबीए के दो छात्रों समृद्धि श्रीवास्तव और निशांत सिंह का एक्सिस बैंक में चयन किया गया है। इसी तरह बीकॉम के सात छात्र-छात्राओं हर्ष सिंह, अमन तिवारी, अनंत वशिष्ठ, अर्शिका यादव, कीर्ती कुमारी, यश दीक्षित और मीनाक्षी मिश्रा को बजाज एलियांज ने चयनित किया है। निदेशिका प्रो. मधुरिमा लाल का कहना है कि इन सभी विद्यार्थियों को तीन से चार लाख सालाना का पैकेज ऑफर हुआ है।
2023 में दो हजार छात्रों का प्लेसमेंट
सेंट्रल प्लेसमेंट सेल की निदेशिका प्रो. मधुरिमा लाल के मुताबिक, बीते वर्ष सीपीसी की ओर से कई बार प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ। इसमें स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रम के दो हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट हुआ था।
इस वर्ष 100 से ज्यादा विद्यार्थियों को मिली नौकरी
प्रो. मधुरिमा लाल ने बताया कि हमारे यहां प्लेसमेंट की कोई समस्या ही नहीं है। हर जॉब सीकर छात्र को यथोचित नौकरी समय से ऑफर कराने की पूरी कोशिश रहती है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की यह प्रथम वरीयता है। जिनके निर्देशन में प्लेसमेंट सेल नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। प्रो. मधुरिमा के अनुसार, इस वर्ष अब तक 100 से ज्यादा विद्यार्थियों का प्लेसमेंट कराया जा चुका है।