Lucknow News: AKTU का एकेडमिक कैलेंडर जारी, 15 से शुरू होंगी पांचवें और सातवें सेमेस्टर की कक्षाएं
AKTU: कैलेंडर के अनुसार विषम सेमेस्टर में सातवें व नवें सेमेस्टर की कक्षाएं एक सितंबर और तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की कक्षाएं 15 सितंबर से शुरू होंगी। एमबीए, एमसीए तीसरे व बीफार्मा पांचवें सेमेस्टर की कक्षाएं एक अक्टूबर से आरंभ की जाएंगी। बीआर्क की एडमिशन लिस्ट और कक्षाएं शुरू करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तय की गई है।
Lucknow News: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2024-25 का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसी के अनुसार विश्वविद्यालय और संबद्ध संस्थानों में कक्षाएं, परीक्षाएं और अन्य तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में कुलसचिव की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
15 सितंबर से शुरू होगी कक्षाएं
एकेटीयू के एकेडमिक कैलेंडर को सम और विषम सेमेस्टर में बांटा गया है। जिसे एआईसीटीई की गाइडलाइंस के तहत बीटेक, बीफार्मा, बीआर्क, बीएचएमसीटी, बीएफएडी, बीवोक, एमबीए, एमबीएटीएम, एमसीए समेत अन्य पाठ्यक्रमों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके अनुसार विषम सेमेस्टर में सातवें व नवें सेमेस्टर की कक्षाएं एक सितंबर और तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की कक्षाएं 15 सितंबर से शुरू होंगी। एमबीए, एमसीए तीसरे व बीफार्मा पांचवें सेमेस्टर की कक्षाएं एक अक्टूबर से आरंभ की जाएंगी। बीआर्क की एडमिशन लिस्ट और कक्षाएं शुरू करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तय की गई है। 15 नवंबर तक पंजीकरण फॉर्म, रेगुलर परीक्षा फॉर्म और कैरीओवर परीक्षा फीस जमा करनी होगी। 23 अक्टूबर से सात दिसंबर तक डॉ. अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी फेस्ट का आयोजन होगा। जबकि थ्योरी और प्रैक्टिकल के अंक 30 दिसंबर, 2024 से सात जनवरी, 2025 तक सबमिट कर सकेंगे।
24 दिसंबर से विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं
एकेडमिक कैलेंडर में 24 दिसंबर, 2024 से 30 जनवरी, 2025 तक विषम सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि प्रस्तावित है। इसी तरह 15 दिसंबर, 2024 से दो जनवरी, 2025 तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं कराए जाने का प्रस्ताव है। तीन से 15 जनवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक जमा करने होंगे। सात से 16 जनवरी तक आंसर शीट का मूल्यांकन भी होता रहेगा। 25 से 15 जनवरी के बीच परीक्षाफल घोषित किया जाएगा। शीतकालीन अवकाश 24 जनवरी से शुरू होंगे।
25 जनवरी से सम सेमेस्टर की कक्षाएं
एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार 25 जनवरी, 2025 से चौथे, छठे, आठवें व दसवें सेमेस्टर और तीन फरवरी से एमबीए, एमसीए व बीफार्मा छठे सेमेस्टर की कक्षाएं आरंभ होंगी। आर्ट्स एंड कल्चरल जोनल लेवल 19 से 22 फरवरी व स्टेट लेवल पांच से आठ मार्च तक आयोजित किया जाएगा। जबकि थ्योरी और प्रैक्टिकल के अंक पांच से 10 मई तक जमा कर सकेंगे। 28 अप्रैल से 30 मई तक सम सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि प्रस्तावित है। इसी तरह 20 अप्रैल से तीन मई तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं कराए जाने का प्रस्ताव है। पांच से 10 मई तक प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक जमा करने होंगे। 10 से 20 मई तक आंसर शीट का मूल्यांकन भी होता रहेगा। 15 से 30 जून तक परीक्षाफल घोषित किया जाएगा। समर ट्रेनिंग या इंटर्नशिप एक जून से 25 जुलाई के मध्य करनी होगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 से 31 जुलाई तक होगा। नए शैक्षिक सत्र 2025-26 के तीसरे, पांचवें, सातवें और नवें सेमेस्टर की कक्षाएं एक अगस्त से आरंभ होगी।