Lucknow News: लखनऊ पुलिस और वकीलों के बीच विवाद में आया नया मोड़! दो गुट में बटे अधिवक्ता, एक काम पर लौटा तो दूसरा प्रदर्शन पर अटका

Lucknow News: वकीलों का दूसरा गुट इस फैसले का विरोध करते हुए बुधवार दोपहर सड़कों पर उतर आया और प्रदर्शन शुरू कर दिया...;

Update:2025-03-19 16:51 IST

Lucknow News: होली के दिन से शुरू हुआ लखनऊ पुलिस और वकीलों के बीच हुआ विवाद बुधवार को एक नए मोड़ पर आ गया है। दरअसल, इस मामले में सेंट्रल बार एसोसिएशन की ओर से अल्टीमेटम मिलने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने 5 दोषी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया, जिसके बाद लखनऊ बार, अवध बार और सेंट्रल बार एसोसिएशन के वकील अपनी हड़ताल खत्म करके पैर पीछे करते हुए अपने काम पर लौट आए। इसी बीच वकीलों का दूसरा गुट इस फैसले का विरोध करते हुए बुधवार दोपहर सड़कों पर उतर आया और प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना है कि जब तक वकीलों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस नहीं होंगे तब तक विरोध कर रहे वकील अपना प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे।

अल्टीमेटम के बाद बैकफुट पर आई थी पुलिस, काम पर दोबारा लौटे थे वकील

आपको बता दें कि इस मामले में सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की ओर से मंगलवार देर शाम अल्टीमेटम देते हुए कहा गया था कि यदि 19 मार्च को दोपहर एक बजे तक पुलिस ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की तो सैंकड़ो की संख्या में वकील पुलिस आयुक्त का कार्यालय घेरेंगे। जिसके बाद पुलिस के आला अफसरों ने विभूतिखंड थाने के 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही लखनऊ बार, अवध बार और सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अफसरों पर दोषी पुलिसकर्मियों पर आगे की कार्रवाई का भरोसा जताते हुए घेराव करने से मना करते हुए काम पर वापस लौटने का फैसला लिया।

अचानक दो गुटों में बटे वकील, एक काम पर लौटा तो दूसरा प्रदर्शन पर टिका

एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से काम पर वापस लौटने की बात सुनकर एसोसिएशन से जुड़े वकीलों का दूसरा गुट भड़क गया। लखनऊ बार एसोसिएशन और सेंट्रल बार एसोसिएशन के कुछ वकीलों ने पुलिस पर मामले में घालमेल करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पुलिस पर इस मामले में भरोसा नहीं किया जा सकता है। विरोध कर रहे वकीलों ने मांग रखी कि जब तक वकीलों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं होंगे, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। जिसके बाद वकीलों ने स्वास्थ्य भवन चौराहे पर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

वकीलों ने पुलिस पर लगाये थे गंभीर आरोप

आपको बता दें कि ये सारा विवाद बीते 14 मार्च यानी होली के मौके पर देर रात हुआ था। किसी मामले में पैरवी के लिए विभूतिखंड थाने पहुंचे वकीलों के साथ पुलिसकर्मियों की कहासुनी और हाथापाई हुई। इसी बीच थाने पर पहुंचे सैंकड़ों की संख्या में वकीलों ने थाने के पुलिसकर्मियों पर पेशाब करने के साथ बेरहमी से मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप लगाए। मौके पर हालात को काबू करने के लिए कई थानों की फोर्स और पुलिस महकमे के बड़े अफसर पहुँचे। मामले में स्थिति और आरोपी को देखते हुए 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

इतना ही नहीं, इसी के ठीक अगले दिन पुलिस की ओर से करीब 150 वकीलों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस घटना के बाद अधिवक्ताओं का कहना है कि वकीलों के खिलाफ दर्ज मुकदमो को वापस लेते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

Tags:    

Similar News