Lucknow News: 'देवर से अवैध संबंधों का शक', बौखलाए पति ने डंडे से पीटकर पत्नी की कर दी हत्या, लखनऊ पुलिस ने खुलासा कर 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Lucknow News: लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों के शक में पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी पत्नी की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। लखनऊ पुलिस ने बुधवार को इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।;
husband murder his wife suspicion of illicit relations in Nagaram
Lucknow News: लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले एक महिला की हत्या से जुड़ा मामला सामने आया था। इस मामले में मृतका के चाचा की ओर से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की, जिसके बाद बुधवार को महिला की हत्या के मामले में आरोपी पति और उसके एक साथी को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया। पुलिस टीम ने बताया कि ये पूरी घटना आरोपी पति ने पत्नी और देवर के बीच अवैध संबंधों के शक में की गई थी। इसी शक के चलते आरोपी पति ने अपने साथी के साथ मिलकर महिला की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी।
DCP ने मामले का खुलासा कर आरोपी पति और उसके साथी को किया गिरफ्तार
बुधवार को डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने इस मामले का खुलासा करते हुए मृतका मालती की मौत के बाद मृतका के चाचा राजा राम ने तहरीर देते हुए मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इस प्रकरण में पुलिस की ओर से जांच पड़ताल के बाद मृतका के पति तिलकराम और उसके साथी राजेश का नाम प्रकाश में आया, जिसके बाद बुधवार को अतन्काखेड़ा मोड़ समेसी थाना क्षेत्र नगराम से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या की वारदात में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया गया है। पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त तिलकराम को अपनी पत्नी और देवर के बीच अवैध संबंधों का शक था, इसी शक के चलते उसने अपने साथी राजेश के साथ मिलकर हत्या की साजिश रही और फिर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया।
मेला दिखाने के बहाने घर से ले गया पति, फिर सुनसान इलाके में ले जाकर रोक दी बाइक
DCP ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि तिलकराम अपनी पत्नी मालती को 16 मार्च की देर शाम कुबहरा का मेला दिखाने व उसकी मौसी के घर घुमाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर निकला था। उसी दौरान उसका दोस्त राजेश भी अपनी स्कूटी से निकला। पहले दोनों आरोपियों द्वारा मालती के साथ कुबहरा मेला देखा गया, जिसके बाद अभियुक्त तिलकराम व राजेश द्वारा मालती को उसकी मौसी के घर ले जाया गया, जहां पर सभी ने खाना खाया। पूछताछ में पता चला कि रात में मालती की मौसी के घर से निकलते समय अभियुक्तों की ओर से रास्ते में देर रात मील जानवरों को भगाने के लिए एक डंडा मांगा गया। जानकारी के अनुसार, अभियुक्त राजेश पहले से ही घटना कारित करने वाला सूनसान स्थान देख चुका था। जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से रात करीब 11 बजे अभियुक्त मौसी के घर से निकले और फिर कुबहरा जंगल क्रॉस करने के बाद अंकताखेड़ा में सूनसान जगह पर मोटरसाइकिल रोक दिया गया।
वारदात को छिपाने के लिए घटना को दिया एक्सीडेंट का रूप
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति का दोस्त अभियुक्त राजेश की ओर से रास्ते में निगरानी की जाने लगी तथा तिलकराम मौसी के घर से लाये हुए डंडे से कई बार अपनी पत्नी के सिर पर वार किया गया। मौके पर जब बेरहमी से हुई पिटाई के बाद पति को लगा कि पत्नी की मौत हो गयी है। तब अभियुक्त तिलकराम द्वारा घटना को छिपाने व सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए अपने रिश्तेदार संतोष को फोन करके बताया गया कि उसका एक्सीडेन्ट हो गया है। जब संतोष मौके पर गाड़ी लेकर आया, तब अभियुक्तों द्वारा मालती को गाड़ी में लिटा कर समेसी स्थित प्राइवेट अस्पताल न्यू रिलीफ ले गये, जहां पर कुछ देर इलाज चला रात में मालती की मृत्यु हो गयी।