LU News: चार पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश नहीं ले सकेंगे कॉलेज, केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया से दाखिले
Lucknow University: एलयू के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कॉलेजों को पत्र भेजा है। पत्र में लिखा है कि एनसीटीई रेगुलेशन 2014 के अनुसार लखनऊ विश्वविद्यालय एम.एड., बी.एल.एड., बी.पी.एड. और एम.पी.एड. पाठ्यक्रमों में अब केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया के जरिए दाखिले लिए जाएंगे।
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज अब चार पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश नहीं ले पाएंगे। जिन कॉलेजों में एम.एड (M.ed), बी.एल.एड (B el.ed), बी.पी.एड (Bp.ed) और एम.पी.एड (Mp.ed) जैसे पाठ्यक्रम संचालित हैं वह सीधे दाखिले नहीं ले सकेंगे। कॉलेज केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया (Centralized Admission 2024) के जरिए दाखिले ले सकेंगे। इस संबंध में कॉलेजों को निर्देश भेज दिए गए हैं।
केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया से होंगे दाखिले
अब संबद्ध कॉलेज चार पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश नहीं ले सकेंगे। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन की ओर से निर्देश जारी किए गए थे। जिसके अनुसार विश्वविद्यालय ने लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों के कॉलेजों के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। एलयू के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कॉलेजों को पत्र भेजा है। पत्र में लिखा है कि एनसीटीई रेगुलेशन 2014 के अनुसार लखनऊ विश्वविद्यालय एम.एड., बी.एल.एड., बी.पी.एड. और एम.पी.एड. पाठ्यक्रमों में अब केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया के जरिए दाखिले लिए जाएंगे। यदि कॉलेजों किसी अन्य माध्यम से इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने तो वह मान्य नहीं माने जाएंगे। जो कॉलेज इन पाठ्यक्रमों को संचालित करना चाहते हैं वह केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया में तुरंत आवेदन करें। अन्यथा की स्थित में कॉलेज खुद जिम्मेदार होंगे।
31 मई तक आवेदन करें कॉलेज
लखनऊ विश्वविद्यालय नए शैक्षिक सत्र में केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया के जरिए ही एडमिशन लेगा। इस प्रक्रिया से जुड़ने के लिए एलयू से संबद्ध कॉलेजों को 31 मई तक का मौका दिया गया है। जो कॉलेजों इन पाठ्यक्रमों को चलाना चाहते हैं वह आवेदन करने के बाद ई मेल भेज कर विश्वविद्यालय को विवरण दे सकते हैं। एलयू से संबद्ध कॉलेज lucentralizedadmissions2024@gmail.com पर मेल भेज कर जानकारी उपलब्ध करवा सकते हैं। विद्यार्थियों को काउंसिलिंग के बाद अपने पसंद के कॉलेज और पाठ्यक्रम चुनने का अवसर दिया जाएगा। इसके बाद छात्रों को कॉलेजों में इन चार पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा।