Lucknow News: सदन में विधायकों पर नजर रखेगा AI, डिजिटल विधानसभा वाला पहला राज्य बनेगा उत्तर प्रदेश
Lucknow News: विधानसभा सत्र के दौरान होने वाली चर्चाओं पर अपडेट रहने के लिए सदन में सदस्यों का बैठना जरूरी है लेकिन आमतौर पर देखा गया है कि सदस्य अपने क्षेत्र की बात होने के बाद वहां से उठकर चले जाते हैं।;
Lucknow News: यूं तो उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है और यहां के विधानसभा को देश का सबसे खूबसूरत विधान भवन कहा जाता है और अब यह विधान भवन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI के तकनीक से लैस हो जाएगी। सब कुछ डिजिटल हो जाएगा, यहां तक की विधायकों और मंत्रियों पर भी AI नजर बनाए रखेगा।
AI करेगा सदस्यों की निगरानी, बनाएगा रिकॉर्ड
विधानसभा सत्र के दौरान होने वाली चर्चाओं पर अपडेट रहने के लिए सदन में सदस्यों का बैठना जरूरी है लेकिन आमतौर पर देखा गया है कि सदस्य अपने क्षेत्र की बात होने के बाद वहां से उठकर चले जाते हैं। सदन में ज्यादा से ज्यादा सदस्य मौजूद रहें, इसको लेकर AI सिस्टम से दोनों सदनों को लैस किया जा रहा है। यह सिस्टम हर सदस्य के सदन में बैठने की अवधि, आने-जाने का समय, कितनी बार सवाल पूछा गया और कितनी बार सक्रिय रहा गया, ऐसे बिंदुओं का रिकॉर्ड बनाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का कहना है कि सदन की कार्यवाही के बारे में जानने के लिए सदन में बैठकर और बहस में भाग लेकर ही जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यह जानकारी केवल पुस्तकों से प्राप्त नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि सदन में उपस्थिति और योगदान से यह साफ हो जाएगा कि विधायक कितनी गंभीरता से अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।
1887 से अब तक के रिकॉर्ड का इस्तेमाल करेगा AI
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के डाटा में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा। 1887 से लेकर वर्तमान तक जितनी भी कार्यवाही हुई हैं, सभी में AI का इस्तेमाल होगा। अब सेकंडों में पता चल जाएगा की 137 वर्षों में उत्तर प्रदेश के विधान भवन के दोनों सदनों में किस नेता ने किस मुद्दे पर क्या और कब बोला है।
जी हां AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर उत्तर प्रदेश का विधान भवन देश का पहला डिजिटल विधानसभा बन जाएगा।