Lucknow Crime News: मासूम लोगों को कम दाम में घर दिलाने के नाम पर ठगने वाला अपराधी गिरफ्तार
Lucknow Crime News: मासूम लोगों को शाइन सिटी कम्पनी में सस्ते दामों पर घर दिलाने वाले 50 हजार के इनामी अपराधी को रविवार को अलीगंज में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा।
Lucknow Crime News: मासूम लोगों को शाइन सिटी कम्पनी में सस्ते दामों पर घर दिलाने वाले 50 हजार के इनामी अपराधी को रविवार को अलीगंज में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी ज्ञान प्रकाश के खिलाफ आगरा के ताजगंज थाना समेत लखनऊ कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में तकरीबन 21 मुकदमे दर्ज हैं। मामले का खुलासा करते हुए सोमवार को डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने प्रेस वार्ता की।
डीसीपी ने बताया कि वर्ष 2020 में आरोपी ज्ञान प्रकाश उपाध्याय के ऊपर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में अमित कुमार द्विवेदी व सुरैया ने दो अलग अलग मुकदमे दर्ज कराए थे। आरोपी राशिद नसीम व आसिद नसीम की कम्पनी में लोगों को कम दामों में मकान और जमीन देने का झांसा देकर उनसे ठगी करता था। वह मूलरूप से फैजाबाद के पूरा कलंदर थाना अंतर्गत सथरी गांव का निवासी है और राजधानी के अलीगंज सेक्टर ई में किराए के मकान में रहता था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी पुलिस की नजरों से बचकर रह रहा था। रविवार दोपहर पुलिस को मुखबिर से आरोपी की लोकेशन मिल गई। जिसके बाद अलीगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे धर दबोचा। डीसीपी ने कहा कि इसके ऊपर पहले से लखनऊ के गोमती नगर, विभूति खंड, हज़रतगंज समेत आगरा के ताजगंज में करीब 21 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। फ़िलहाल पुलिस ने गोमती नगर थाने में दर्ज मुकदमा 5/2020 और 698/2020 का खुलासा कर आरोपी को जेल भेज दिया है। पूछताछ के बाद इससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है।
मालिकों पर दर्ज हैं सैकड़ों मुकदमे
शाइन सिटी के मालिक राशिद नसीम और आसिद नसीम दोनों मूलरूप से प्रयागराज के उत्तरांव थाना अंतर्गत भूपत पुर गांव के निवासी हैं। दोनों ने शाइन सिटी के साथ ही करीब 3 दर्जन अन्य कंपनियां बनाकर लोगों को कम दामों में जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन देते थे। जमीन बिक्री के साथ ही आरोपियों ने पैसा दोगुना करने, आधे दामों पर लग्जरी गाड़ियां बेचने, सस्ती ज्वैलरी आदि देने के नाम पर भी लोगों से तकरीबन 1000 करोड़ रुपये ठग लिया। दोनों आरोपियों पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 550 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसी कम्पनी में काम कर आरोपी ज्ञान प्रकाश उपाध्याय ने भी दर्जनों लोगों से ठगी को अंजाम दिया।
खुद भी बनाई अकूत संपत्ति
डीसीपी ने बताया कि आरोपी ने दर्जनों लोगों से ठगी कर खुद भी काफी संपत्ति अर्जित की है। वह महंगी गाड़ियों में चलने का शौक़ीन है। साथ ही उसके पास से तकरीबन एक करोड़ की संपत्ति की भी जानकारी मिली है। पुलिस अब आरोपी की जड़ें तलाशने में जुटी है।