Lucknow News: महाराणा प्रताप किसी जाति के नहीं, पूरे देश के संपूर्ण राष्ट्र के गौरव और धरोहर हैंः प्रदीप सिंह ‘बब्बू‘
Lucknow News: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने वीरता और पराक्रम के प्रतीक महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती मनाई।;
Lucknow News: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आज पूरे प्रदेश में वीर शिरोमणि श्रद्धेय महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती पूरे धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर लखनऊ के हुसैनगंज स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर संगठन और समाज के लोगों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करके महाराणा के शौर्य और पराक्रम को याद किया गया।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिंह ‘बब्बू‘ ने कहा कि महाराणा प्रताप किसी जाति के नहीं, पूरे देश के संपूर्ण राष्ट्र के गौरव और धरोहर हैं। इस धरोहर पर हमें सदैव गर्व रहेगा। महाराणा प्रताप के वीरता और साहस के बारे में सभी जानते हैं। महाराणा प्रताप ने देश के लिए जो बलिदान दिया उसको कभी भूला नहीं जा सकता है। महाराणा प्रताप हमारे जीवन में एक आदर्श हैं। उनके साहस और वीरता की कहानी के बारे में हम सभी जानते हैं। इतिहास गवाह है कि महाराणा प्रताप ने जिस तरह से अपने कौशल का परिचय देते हुए दुश्मनों को धूल चटाया था वह दुनिया जानती है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर सिंह कुशवाहा, प्रदेश महामंत्री यूपी सिंह, एके सिंह, महेंद्र सिंह, राममूर्ति सिंह, धनंजय सिंह राणा, प्रेम प्रकाश सिंह, रणवीर सिंह, राम नायक सिंह, शिव कुमार सिंह तोमर, हरिशंकर सिंह, प्रभात सिंह, पूजा सिंह, राम सिंह भदौरिया, सत्येंद्र सिंह, भदौरिया, रवि प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह, अरुण कुमार सिंह, मनीष सिंह, अरिदमन सिंह, मंजू सिंह, अमित राजपूत, लवलेश सिंह, सुशील सिंह बच्चा, यशपाल सिंह, प्रांजल ठाकुर, भानु प्रताप सिंह, यशपाल सिंह, शुभम सिंह सेंगर, प्रेमलता सिंह, राज बहादुर सिंह, कमलेश कुमार सिंह, विश्वेश्वरैया सिंह चैहान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।