Lucknow News: बिजली ना आने से नाराज बुज़ुर्ग सड़क पर लेटा, 7 घंटे बाद बिजली आने पर हटे

Lucknow News: 80 वर्षीय राजेंद्र कुमार गुप्ता बीमार हालत में उपकेन्द्र के सामने लेट गये, और कहा जब तक बिजली नहीं आएगी वह यहीं सड़क पर लेटे रहेंगे।

Update:2024-05-30 19:07 IST

बिजली ना आने से नाराज बुज़ुर्ग सड़क पर लेटा, 7 घंटे बाद बिजली आने पर हटे: Photo- Newstrack

Lucknow News: लखनऊ में अप्ट्रान उपखंड कार्यालय के सामने 80 साल के बुजुर्ग बीमार उपभोक्ता राजेंद्र कुमार गुप्ता सड़क पर 44 डिग्री टेंपरेचर के बीच हाथ में दवाई का झोला पकड़ लेट गए और कहा "जब तक बिजली नहीं आएगी वह नहीं उठेंगे। पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास करने के बाद भी बुज़ुर्ग नहीं माने और चिलचिलाती गर्मी में सड़क पर लेटे रहे।

Photo- Newstrack

बिजली विभाग को इस बात की जानकारी होने पर उनके हाथ-पांव फूल गए और आनन-फानन उनकी बिजली की समस्या को दूर किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी मुलाकात बिजली विभाग के अधिकारियों से कराई, बिजली विभाग के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि भविष्य में उन्हें इस प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Photo- Newstrack

जब तक बिजली नहीं आएगी सड़क पर लेटे रहेंगे

आपको बता दें कि पूरा मामला लखनऊ के राजाजी पुरम इलाके के अपट्रान उपकेन्द्र का है, जहां 80 वर्षीय राजेंद्र कुमार गुप्ता बीमार हालत में उपकेन्द्र के सामने लेट गये, पूछने पर उन्होंने बताया कि कल रात में उनके पूरे इलाके में बिजली नहीं आ रही है, और जब तक बिजली नहीं आएगी वह यहीं सड़क पर लेटे रहेंगे।

Photo- Newstrack

मौके पर पहुंचे उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने तुरंत अप्ट्रान सबडिवीजन में पहुंचकर उपभोक्ता को समझाया और उनकी समस्या के बारे में उपखंड अधिकारी भारत सिंह के साथ वार्ता कर उनकी समस्या का समाधान किया।

Tags:    

Similar News