Lucknow Crime: आलमबाग थानाक्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से किशोर की मौत
Lucknow Crime: मृतक मृतक अपने रिश्तेदार को छोड़ने के लिए स्कूटी लेकर निकला था। इसी बीच अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
Lucknow Crime: आलमबाग कोतवाली इलाके में बुधवार की शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से किशोर सादिक (17) की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लोकबंधु अस्पताल की मर्चरी में रखवाया है। साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित देवी खेड़ा तिराहे से कैंट रोड की तरफ जाने वाले मार्ग पर बुधवार शाम एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घटना में किशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने तत्काल लोकबन्धु अस्पताल पहुंचाया जहाँ जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना के बाद पुलिस ने मृतक का शव लोकबन्धु अस्पताल की मर्चरी में रखवा कर उसके परिजनों को जानकारी दी है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि मृतक की पहचान सादिक अली (17) पुत्र नायब अली के रूप में हुई है। वह जीएस कैनल नियर 1090 चौराहा बटलर कॉलोनी के पास अपने परिवार के साथ रहता था। मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक सादिक अली ठेकेदारी पर नगर निगम में काम करता था और उसके पिता भी नगर निगम में ही काम करते हैं मृतक बुधवार शाम अपने रिश्तेदार को छोड़ने बिजनौर गया था जहाँ से वापसी के दौरान वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिवार में माँ अकलीमा खातून, भाई सद्दाम व दो बहने हैं।
मौके पर जुटी लोगों की भीड़
वहीं, हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिससे यातायात भी बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया और कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारु कराया। परिजनों ने कहा कि उन्हें पुलिस से हादसे की सूचना मिली है। हादसे के बाद से रो-रो कर उनका बुरा हाल है।
अभी तक किसी के खिलाफ शिकायत नहीं
वहीं, इस मामले में खबर लिखें जाने तक परिजनों की ओर से किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि शव को अस्पताल की मर्चरी में रखवाया गया है। यदि परिजन किसी के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं तो मामले की जाँच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।