Ramlala Pran Pratishtha: अब इस शहर से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट, CM योगी ने किया शुभारंभ, जानें कितना होगा किराया?

Ayodhya Direct Flight : दिल्ली से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान सेवा पहले ही शुरू हो चुकी है। अब अहमदाबाद से अयोध्या के लिए भी इंडिगो ने डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू कर दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस नई सेवा पर ख़ुशी जाहिर की।

Report :  aman
Update:2024-01-11 17:46 IST

सीएम योगी आदित्यनाथ (Social Media)

Ahmedabad- Ayodhya Direct Flight : अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। श्रद्धालुओं को अहमदाबाद-अयोध्या के बीच सीधी हवाई सेवा (Ahmedabad-Ayodhya Direct Flight) का विकल्प अब मिल गया है। दरअसल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (11 जनवरी) को आयोजित एक कार्यक्रम में अहमदाबाद-अयोध्या के लिए इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की सीधी हवाई सेवा का शुभारंभ किया।

आपको बता दें, इससे पहले दिल्ली से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू हुई थी। अब अहमदाबाद से अयोध्या के लिए भी इंडिगो ने डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू कर दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस नई सेवा पर ख़ुशी जाहिर की।

15 जनवरी से मुंबई से भी उड़ान

अयोध्या-अहमदाबाद के बीच नई हवाई सेवा के शुभारंभ अवसर पर ख़ुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 'इस उड़ान सेवा से भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या, हवाई सेवा द्वारा, सीधे अहमदाबाद से जुड़ गई है। अयोध्या से दिल्ली (Ayodhya to Delhi) के बाद अब अहमदाबाद दूसरा कनेक्टेड शहर है। आगामी 15 जनवरी से मुम्बई के लिए उड़ान सेवा आरम्भ हो जाने के बाद मुम्बई तीसरा कनेक्टेड स्थल हो जाएगा।'

CM योगी- हर शख्स अयोध्या जाने के लिए इच्छुक

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 'अयोध्या में पांच पहले तक एक छोटी सी एयरस्ट्रिप थी। लेकिन, आज वहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Maharishi Valmiki International Airport) संचालित हो रहा है। आज हर व्यक्ति अयोध्या आने का इच्छुक है।'

PM मोदी के विजन के अनुरूप हो रहा काम

सीएम योगी ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप ही सरकार ने सड़क, रेल और वायु मार्ग की बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान की है। मुख्यमंत्री योगी बोले, 'अयोध्या अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए 821 एकड़ की भूमि राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई। जिस पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने समय सीमा के भीतर विश्वस्तरीय एयरपोर्ट तैयार कराया।'

यूपी में इंडिगो की सेवाएं 8 शहरों में

यूपी में इंडिगो एयरलाइन्स की उपस्थिति का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, 'इंडिगो द्वारा उत्तर प्रदेश के 08 नगरों लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, बरेली तथा अयोध्या से उड़ान सुविधा दी जा रही है। इसमें लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने आगे कहा, लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान साल 2009 में प्रारम्भ हुई। वर्तमान में 13 कनेक्टेड राष्ट्रीय गंतव्य स्थलों के लिए 84 उड़ानें प्रतिदिन उपलब्ध हैं।'

उन्होंने आगे कहा, वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi Airport) से 06 कनेक्टेड राष्ट्रीय गंतव्य स्थलों के लिए 34 उड़ानें, गोरखपुर एयरपोर्ट (Gorakhpur Airport) से 04 कनेक्टेड राष्ट्रीय गंतव्य स्थलों के लिए 06 उड़ानें, प्रयागराज एयरपोर्ट (Prayagraj Airport) से 10 कनेक्टेड राष्ट्रीय गंतव्य स्थलों के लिए 11 उड़ानें, आगरा एयरपोर्ट (Agra Airport) 06 कनेक्टेड राष्ट्रीय गंतव्य स्थलों के लिए 06 उड़ानें, कानपुर एयरपोर्ट (Kanpur Airport) से 03 कनेक्टेड राष्ट्रीय गंतव्य स्थलों के लिए 03 उड़ानें, बरेली एयरपोर्ट (Bareilly Airport) से 03 कनेक्टेड राष्ट्रीय गंतव्य स्थलों के लिए 03 उड़ानें प्रतिदिन उपलब्ध हैं।'

'जहां राम का नाम-वहां पूरे होते हैं सारे काम'

मुख्यमंत्री योगी ने कहा नव्य अयोध्या तैयार है। अयोध्या एयरपोर्ट सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं की समयसीमा के भीतर पूरी होने पर मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि, जहां होता है राम का नाम-वहां पूरे होते हैं सारे काम।' सीएम योगी बोले, इतनी कम अवधि में हवाई अड्डा बनना एक रिकॉर्ड है। अहमदाबाद और अयोध्या के बीच इंडिगो की उड़ान सेवा का शुभारंभ के लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने आगे कहा, इस फ्लाइट के माध्यम से 'वाइब्रेंट गुजरात' और 'आध्यात्मिक अयोध्या' का संगम हो रहा है'।

Tags:    

Similar News