Lucknow Crime: गांजा तस्करी कर रही लड़की समेत चार को पुलिस ने दबोचा, ₹6 लाख का गांजा बरामद
Lucknow Crime: पुलिस अब इनसे सप्लायर के बारे में जानकारी जुटा रही है। साथ ही यह लोग गांजा कहाँ ले जाने वाले थे यह भी पूछताछ की जा रही है।;
Lucknow Crime: लखनऊ की बिजनौर पुलिस ने शुक्रवार को एक लड़की समेत कुल चार ऐसे लोगों को पकड़ा है जो गांजा लेकर राजधानी की झुग्गी झोपड़ियों और शिक्षण संस्थानों में खपाने की तैयारी में थे। पुलिस ने चारों के पास से 25 किलो गांजा भी बरामद किया है। फ़िलहाल पुलिस ने गांजे को सीज कर दिया है। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों को पास से दो मोटरसाइकिल और 4 मोबाइल फ़ोन भी बरामद किए गए हैं। अब पुलिस इनके रैकेट को तलाशने में जुटी है।
बिजनौर पुलिस और ANTF ने की कार्रवाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ के बिजनौर स्थित नक्स सिटी सरवन नगर में आरोपी सप्लाई करने के लिए गांजे की बड़ी खेप रखे हुए थे। मुखबिर से इस बात की सूचना पुलिस को मिली। सूचना के आधार पर बिजनौर पुलिस और ANTF की संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने एक साथ मुखबिर के बताए गए स्थान पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने राजाजीपुरम निवासी शिवा पांडेय, बिहार के रोहतास जनपद निवासी छोटन पुत्र वीरेंद्र, मड़ियांव के रहीम नगर निवासी देवेंद्र गुप्ता और एक महिला आरोपी उपासना पांडेय को गिरफ्तार किया है।
करीब 6 लाख है गांजे की कीमत
SHO बिजनौर अरविन्द कुमार राणा ने बताया कि आरोपियों के पास से कुल 25 किलो गांजा बरामद हुआ है। इसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये के आसपास है। पुलिस अब इनसे सप्लायर के बारे में जानकारी जुटा रही है। साथ ही यह लोग गांजा कहाँ ले जाने वाले थे यह भी पूछताछ की जा रही है। हालाँकि, आरोपियों ने अभी तक और जानकारी नहीं दी है। पुलिस इनके नेटवर्क की तलाश में है। सूत्रों का कहना है कि आरोपियों ने बनारस से गांजा लिया था और वह यहां इसे बेचने की फिराक में थे। इनके निशाने पर शहर के गई नामी गिरामी शिक्षण संस्थान और झुग्गी झोपड़ियां थी।