Lucknow News: लखनऊ पूर्व से भाजपा विधायक आशुतोष टंडन का निधन, कैंसर से लड़ रहे थे

Lucknow News: भाजपा विधायक तथा पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन का गुरुवार को राजधानी लखनऊ में निधन हो गया।

Report :  Jugul Kishor
Update:2023-11-09 12:27 IST

भाजपा विधायक तथा पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन (Social Media) 

Lucknow News: भाजपा विधायक तथा पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन का गुरुवार को राजधानी लखनऊ में निधन हो गया। मेदांता अस्पताल में गुरूवार को आशुतोष टंडन ने 63 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनका मेदांता अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था। आशुतोष टंडन ने काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। चिकित्सकों ने उनकी हालत को गंभीर होते देख आईसीयू में शिफ्ट किया था। आशुतोष टंडन बीजेपी के दिग्गज नेता रहे स्व. लालजी टंडन के पुत्र थे। 

बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन के निधन की खबर उनके सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर दी है, जहां लिखा गया कि गोपाल भइया हम सबको छोड़ कर चले गये।




पूर्व राज्यपाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन के निधन पर यूपी में शोक की लहर दौड़ गयी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेताओं ने पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन के निधन पर शोक जताया है। रक्षा राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व के विधायक, श्री आशुतोष टंडन उर्फ़ ‘गोपालजी’ के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ। उनका राजनीतिक जीवन लखनऊ वासियों की सेवा में समर्पित था।पार्टी को मज़बूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लखनऊ और प्रदेश के विकास के लिए, उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे। दुःख की इस घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ। ओम शान्ति!




यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा कि, उ.प्र. सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ (पूर्व) के विधायक, श्री आशुतोष टंडन ‘गोपालजी’ का निधन अत्यंत दुःखद है। एक जनप्रिय, कर्मठ, जुझारू राजनेता के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!




आशुतोष टंडन का राजनीतिक जीवन

आशुतोष टंडन को लोग ‘गोपालजी’ के नाम से भी जानते थे। पूर्व राज्यपाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन के पुत्र आशुतोष टंडन ने अपनी शिक्षा लखनऊ यूनिवर्सिटी से की थी। वह साल 2013 में लखनऊ पूर्व सीट पर हुए उप-चुनाव में जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। इससे पहले साल 2012 में हुए चुनाव में उन्होने लखनऊ उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में आशुतोष टंडन के पास शहरी विकास, रोजगार और गरीबी उन्मुलन जैसे कई बड़े मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी। साल 2022 में हुए विधानसभा चुनावों में वह लखनऊ पूर्व सीट से श्री टंडन तीसरी बार विधायक बने थे।

Tags:    

Similar News