Lucknow Crime: विभूतिखंड में एसपी के घर पर काम कर रहे युवक की मौत
Lucknow Crime: साथी मज़दूरों के मुताबिक करंट लगने से वह नीचे गिरा और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हुई है।
Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थानाक्षेत्र में बुधवार को पुलिस एन्क्लेव स्थित निर्माणाधीन फ्लैट में काम कर रहे एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि निर्माणधीन फ्लैट अमेठी जिले के एसपी अनूप सिंह का है। इस फ्लैट में PVC का काम ठेकेदार के द्वारा करवाया जा रहा था। मृतक युवक को ठेकेदार ने फ्लैट में काम करने के लिए भेजा था। इसी बीच उसकी मौत हो गई। साथी मज़दूरों के मुताबिक करंट लगने से वह नीचे गिरा और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हुई है। फ़िलहाल मामले की जाँच की जा रही है।
यह था मामला
जानकारी के अनुसार मूलरूप से बहराइच का रहने वाला इमरान (22) PVC का काम करता था। वह बुधवार को ठेकेदार के कहने पर विभूति खंड थानाक्षेत्र स्थित पुलिस एन्क्लेव में अमेठी के एसपी अनूप सिंह के फ्लैट में दो अन्य मजदूरों के साथ PVC का काम करने गया था। काम करने के दौरान वह अचानक फर्श पर गिर गया। आनन-फानन में साथी मजदूर उसे लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, अस्पताल से प्राप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची विभूतिखंड पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है।
परिजनों को भी दी गई सूचना
वहीं, घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है। इसके बाद बहराइच से उसके परिजन भी लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। फ़िलहाल अभी तक किसी के खिलाफ परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। विभूतिखंड पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जाँच चल रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। यदि परिजन किसी के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं तो उसके आधार पर जाँच की जाएगी।