Lucknow News: सिरफिरे आशिक से परेशान युवती घर में हुई कैद, तेजाब फेंकने की दी धमकी, मड़ियांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

Lucknow News: इस मामले में भी आरोपी युवक युवती को रास्ते में रोककर परेशान करता और तेजाब फेंकने की धमकी देता।;

Update:2025-03-04 13:00 IST

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ में पुलिस की ओर से दिखाई जा रही सख्ती के बावजूद महिलाओं से जुड़े अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते दिनों लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्रp में एक सिरफिरे युवक द्वारा युवती को परेशान करके तेजाब फेकने की धमकी देने का मामला सामने आया था। अब इसी से जुड़ा एक और मामला लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां एक सिरफिरे आशिक से परेशान युवती बीते 7 महीने से घर में कैद रही। बताया जाता है कि इस मामले में भी आरोपी युवक युवती को रास्ते में रोककर परेशान करता और तेजाब फेंकने की धमकी देता। हालांकि, मामले की शिकायत होने पर मड़ियांव पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। 

7 महीने से परेशान कर रहे सिरफिरा आशिक

मड़ियांव की रहने वाली युवती ने लंबे समय से परेशान होने के चलते सोमवार को मड़ियांव थाने में लिखित शिकायत दी। पीड़िता के अनुसार, मड़ियांव इलाके के रहने वाला आशीष अवस्थी पहले से परिचित है। वह बीते साल 2024 के अगस्त से लगातार युवती को परेशान कर रहा है। इतना ही नहीं, आरोप है कि आरोपी आशीष युवती के आपत्तिजनक फोटो एडिट करके पूरे मोहल्ले में घूमता है। इसकी शिकायत जब आरोपी के घर वालों से की गई तो उन्होंने भी नजरअंदाज कर दिया। जिसके चलते पीड़ित युवती करीब 7 महीने से अपने घर स बाहर नहीं निकल पा रही है और घर में ही कैद है। 

 युवक की हरकतों का किया विरोध तो तेजाब डालने की दी धमकी

युवती के अनुसार, आरोपी आशीष इन 7 महीनों के दौरान कहीं भी रास्ते में रोककर आहलील हरकतें करने लगता है। कई बार विरोध के दौरान आरोपी युवक ने तेजाब से चेहरा जलाने की भी धमकी दी। युवक की हरकतों को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन वह हरकतों से बाज नहीं आया। बीते 22 फरवरी को युवती अपने भाई को लेने स्कूल जा रही थी। तभी बीच रास्ते में रोककर युवक ने जबरन बात करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर गाली गलौच करते हुए गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। मौके पर शोर मचाने के बाद युवक फरार हो गया। 

मोहल्ले में लगाए युवती के एडिटेड पोस्टर, पुलिस ने की कार्रवाई

पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक ने पीड़िता की फोटो एडिट करके पूरे इलाके में अश्लील पोस्टर चिपका दिए। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर युवती के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को अश्लील मैसेज भी भेजे। मामले में शिकायत होने के बाद मड़ियांव थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया। मड़ियांव इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले में युवती के आरोपों के आधार पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मामले में जरूरी साक्ष्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News