Lucknow Bulldozer Action: गोसाईंगंज में गरजा एलडीए का बुलडोजर, 17 बीघा जमीन पर चल रही 2 अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त
Lucknow Bulldozer Action: प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही उक्त अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे।;
Lucknow Bulldozer Action: लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण और प्लॉटिंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने गोसाईंगंज क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही की। इस दौरान किसान पथ के पास 12 बीघा व सुल्तानपुर रोड के पास 5 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अनिल सिंह व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के ग्राम-दुलारमऊ में किसान पथ के पास लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसके अलावा आनंद तिवारी व अन्य द्वारा सुल्तानपुर रोड स्थित मोइज्जम नगर में साहू सिटी के पास लगभग 5 बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था।
प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही उक्त अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता विपिन बिहारी राय, सुरेन्द्र द्विवेदी व विभोर श्रीवास्तव द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से दोनों अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इस दौरान विकासकर्ता द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल, बिजली के खम्भे व भूखण्डों के डिमार्केशन के लिए ईंटों से किये गये चिनाई आदि के कार्य को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।