Lucknow Crime : मंत्री का PSO बनकर IAS को लगा दिया फोन, दिए काम करने के निर्देश, शिकायत

Lucknow Crime : फोन कर खुद को अधिकारी बताते हुए विभागीय अधिकारियों को अर्दब में लेने का नया मामला सामने आया है।

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-12 14:59 IST

Lucknow Crime : फोन कर खुद को अधिकारी बताते हुए विभागीय अधिकारियों को अर्दब में लेने का नया मामला सामने आया है। इस बार जालसाज ने खुद को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, मातृ एवं शिशु कल्याण और परिवार कल्याण विभाग के मंत्री जय प्रताप सिंह का PSO बताकर IAS अधिकारी को फोन कर दिया। इसके बाद उसने अपने निजी काम के लिए कई निर्देश दे डाले। खुलासा तब हुआ जब IAS ने इसकी पुष्टि करने के लिए मंत्री के कार्यालय में फोन किया। कार्यालय से जवाब मिला की ऐसा कोई अधिकारी वहां तैनात ही नहीं है। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

विशेष सचिव को किया फोन

जालसाज ने खुद को मंत्री का PSO बताकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव शिव सहाय अवस्थी को फोन किया। इसके बाद उसने विशेष सचिव को अर्दब में लेते हुए अपना निजी काम कराने की बात कही। पहले तो उन्होंने जालसाज की पूरी बात सुनी फिर फोन काट दिया। उन्होंने मंत्री के कार्यालय में पुष्टि के लिए फोन किया। कार्यालय से जवाब मिला की मंत्री के स्टाफ में ऐसा कोई आदमी ही नहीं है। इस पर विशेष सचिव को एहसास हुआ कि फोन करने वाला कोई जालसाज ही है।

हजरतगंज पुलिस से शिकायत

जालसाजी के प्रयास का एहसास होने पर विशेष सचिव ने हजरतगंज कोतवाली में लिखित शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। SHO विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लगातार बढ़ते जा रहे मामले

बता दें कि खुद को मंत्री का स्टाफ, अधिकारी, वकील और सुरक्षा बलों से बताकर आए दिन जालसाज ठगी को अंजाम दे रहे हैं। यही नहीं, वह लोगों से उनकी जरूरी जानकारी के साथ ही कैश भी ट्रांसफर करा लेते हैं। जालसाजों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह शासन - प्रशासन के जिम्मेदारों को भी अपना शिकार बना रहे हैं।

Tags:    

Similar News