Lucknow News : डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने की खुशी में मुस्लिम समुदाय ने दादा मियां की मज़ार पर चढ़ाई चादर
Lucknow News : यूएस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद राजधानी लखनऊ में भी इसकी ख़ुशी देखने को मिली।
Lucknow News : यूएस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद राजधानी लखनऊ में भी इसकी ख़ुशी देखने को मिली। उनकी इस जीत से लखनऊ के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दादा मियां की मज़ार पर जाकर चादर चढ़ाई और उनके लिए दुआ की।
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर दादा मियां मजार पर चादर चढ़ाने आए शम्सी आजाद ने बताया कि जब उन्होंने नॉमिनेशन किया था, तब मैंने मन्नत मांगी थी कि अगर डोनाल्ड ट्रंप जीतेंगे तो यहां आकर चादर चढ़ाएंगे।
उन्होंने बताया कि हमारे देश से डोनाल्ड ट्रंप का बहुत ही लगाव रहा है और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घनिष्ठ मित्र हैं। उनके दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने से हम सभी काफ़ी ख़ुश हैं और उनकी इस जीत का जश्न पूरा भारत मना रहा है। मेरी मांग है कि जो विदेशों में लड़ाई चल रही है उसमें प्रधानमंत्री डोनाल्ड ट्रंप से बात करें और युद्ध विराम करवाए जिससे दुनिया में अमन चैन बना रहे।
चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप काफी उत्साहित
बता दें कि मतगणना के ताजा आंकड़ों के मुताबिक रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने 270 से अधिक इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिए हैं जिससे अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में उनकी जीत तय हो गई है। 78 वर्षीय ट्रंप ने जॉर्जिया, कैरोलाइना और पेंसिल्वेनिया जैसे तीन बड़े स्विंग वाले राज्यों में बड़ी जीत हासिल की है जिससे उनके अमेरिकी राष्ट्रपति बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि आने वाले चार साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम युग साबित होंगे। अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व जनादेश दिया है और यह पल अमेरिका को बेहतर बनाने में पूरी मदद देगा।