Lucknow News: आठ से शुरु होगा केजीएमयू ट्रॉमा सर्जरी विभाग का 14वां वार्षिक सम्मेलन
Lucknow News: विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि आठ से 10 नवम्बर तक केजीएमयू ट्रॉमा सर्जरी, इंडियन सोसाइटी ऑफ ट्रॉमा एंड एक्यूट केयर (आईएसटीएसी) का 14वां वार्षिक सम्मेलन किया जा रहा है।;
Lucknow News: किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के शताब्दी भवन स्थित ट्रॉमा सर्जरी विभाग में बुधवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप तिवारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि हादसे में घायलों के इलाज में रेडियोलॉजी जांचें अहम हैं। सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे समेत दूसरी जांच कराकर चोट का आसानी से प्रबंधन किया जा सकता है।
14वें वार्षिक सम्मेलन का होगा आयोजन
पत्रकार वार्ता में विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि आठ से 10 नवम्बर तक केजीएमयू ट्रॉमा सर्जरी, इंडियन सोसाइटी ऑफ ट्रॉमा एंड एक्यूट केयर (आईएसटीएसी) का 14वां वार्षिक सम्मेलन किया जा रहा है। अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में कार्यशाला होगी। इसमें देश-विदेश से ट्रॉमा विशेषज्ञ शिरकत करेंगे। देश भर के सभी एम्स से विशेषज्ञ सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
कार्यशाला में व्याख्यान देंगे ये डॉक्टर
डॉ. संदीप तिवारी ने कहा कि कई बार ऐसा देखा जाता है कि हादसे में घायल लोगों को अंदरुनी चोटें आ जाती हैं। इसमें बाहर से देखकर चोट की गंभीरता बताना काफी कठिन होता है। घायलों की जांच व इलाज में देरी से उनकी जान जाने का भी खतरा रहता है। इस पर कार्यशाला भी आयोजित होगी। जिसमें यूएसए से डॉ. मयूर नारायण, डॉ. ओलिविया, डॉ. डैन व्हाइटली और डॉ. एमसी मिश्रा, डॉ. सुषमा सागर, डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. अमित गुप्ता व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।