Lucknow News: छठ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची मंडलायुक्त, डीएम समेत अन्य अधिकारी रहे मौजूद

Lucknow News: इस दौरान उन्होंने घाट पर चल रही अंतिम चरण की तैयारियां देखी। साथ ही सभी विभागों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि तैयारियों में किसी भी स्तर से लापरवाही न होने पाए।

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-06 17:58 IST

Lucknow News ( Pic - Newstrack )

Lucknow News: बुधवार की शाम शहर के लक्ष्मण मेला मैदान छठ घाट का निरीक्षण करने मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब पहुंची। उनके साथ डीएम लखनऊ डॉ. सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने घाट पर चल रही अंतिम चरण की तैयारियां देखी। साथ ही सभी विभागों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि तैयारियों में किसी भी स्तर से लापरवाही न होने पाए। सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई और प्रकाश पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अलावा घाट पर आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पेयजल, शौचालय, चिकित्सकों की टीम को भी तैनात किया जाए।

लगातार नजर बनाए हैं अधिकारी

बता दें कि गोमती तट स्थित लक्ष्मण मेला मैदान में प्रदेश का सबसे बड़ा छठ आयोजन होता है। कल डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए यहां पर 15 हजार से अधिक लोग जुटेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। ऐसे में अधिकारी युद्ध स्तर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। मंगलवार की सुबह भी मंडलायुक्त, नगर आयुक्त समेत विभिन्न विभागों की टीम ने निरीक्षण किया था। इसके बाद देर शाम पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर समेत विभागीय अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्थाएं देखी थी।

आज संपन्न हुआ खरना

चार दिन चलने वाले छठ पर्व में आज खरना संपन्न हुआ है। कल शाम को महिलाएं घाट पर पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना करेंगी। बता दें कि छठ मूलरूप से बिहार में मनाया जाने वाला त्यौहार है। लेकिन धीरे धीरे अब यूपी के भी कई हिस्सों में छठ बढ़ चढ़कर मनाया जाने लगा है। कल डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद 8 नवंबर को महिलाएं उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगी। इसके बाद यह व्रत संपन्न होगा। इस बार शहर में गोमती नदी के घाट, निजी अपार्टमेंट, सोसायटी और कॉलोनियों से लेकर विभिन्न स्थानों तक पर छठ भव्य रूप से मनाई जा रही है।

Tags:    

Similar News