Lucknow News: मंडलायुक्त ने लखनऊ के कई चौराहों का किया औचक निरीक्षण, अवैध होर्डिंग और LED तत्काल हटाने के निर्देश

Lucknow News: मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब अचानक डॉ ए०पी०जे अब्दुल कलाम चौराहा, अटल चौराहा (जानकीपुरम), इंजीनियरिंग कालेज चौराहा व अटल चौक (हजरतगंज) का औचक निरीक्षण किया।;

Written By :  Hemendra Tripathi
Update:2025-01-09 15:07 IST

Divisional Commissioner Dr Roshan Jacob   (photo: social media ) 

Lucknow News: गुरुवार को मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने लखनऊ की यातयात व्यवस्था सुगम व सुदृण बनाने को लेकर शहर के कई चौराहों का विभागीय अफसरों के साथ मिलकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने LDA की ओर से निर्माणधीन चौराहों के सुदृणीकरण एवं ब्लैक टॉप बढ़ोतरी के कार्यों का जायजा लिया और उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। मौके पर चौराहों पर नजर आने वाली अवैध होर्डिंग व LED पर वो नाराज दिखीं, जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को तत्काल अवैध एलईडी/होल्डिंग बैनर को हटाने के निर्देश दिए।

इन चौराहों का किया निरीक्षण, अवैध अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब अचानक डॉ ए०पी०जे अब्दुल कलाम चौराहा, अटल चौराहा (जानकीपुरम), इंजीनियरिंग कालेज चौराहा व अटल चौक (हजरतगंज) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अवैध अतिक्रमण हटाकर व चौराहे के आयरलैंड में ग्रीनरी करते हुए ब्लैक टॉप की बढ़ोतरी कराई जाए। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सुगम व सुचारू रूप से चलती रहे।

जल्द से जल्द शुरू किया जाए चौराहों का सिविल कार्य

मंडलायुक्त ने बताया कि डालीगंज चौराहा, आईटी चौराहा, लोकबंधु चौराहा, हनीमैन चौराहा, समता मूलक चौराहे के साथ साथ 1090 चौराहे के सुदृणीकरण एवं ब्लैक टॉप बढ़ोतरी के लिए एलडीए द्वारा टेंडर कराया जा चुका है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चौराहे पर बिना किसी देरी के तत्काल सिविल कार्य प्रारम्भ किया जाए।

Tags:    

Similar News