Lucknow News: सिपाही ने सरकारी राइफल से खुद को मारी गोली, मौत
Lucknow News: आशियाना थाना क्षेत्र अन्तर्गत सीआरपीएफ 93 बटालियन में तैनात सिपाही ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली।;
Lucknow News: राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र अन्तर्गत सीआरपीएफ 93 बटालियन में तैनात सिपाही ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में खून से लथपथ हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक सिपाही के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। सिपाही ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिहार का रहने वाला था सिपाही
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सिपाही उपेंद्र कुमार सिंह (36) पुत्र पारसनाथ सिंह बिहार के छपरा जनपद के रहने वाले हैं। वह सीआरपीएफ 93 बटालियन में सिपाही हैं। उपेंद्र कुमार गुरूवार सुबह ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान उपेंद्र ने अचानक अपनी सरकारी राइफल से गले में सटाकर खुद को गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुन मौके पर मौजूद अन्य साथियों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में पुलिसकर्मी उपेंद्र को खून से लथपथ हालत में लोक बंधु अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उपेंद्र ने दम तोड़ दिया।
घटना के कारणों का खुलासा नहीं
सिपाही ने मौत को गले लगाने का यह निर्णय क्यों लिया। इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छाबनीन कर रही है। वहीं सिपाही की मौत के बाद बटालियन में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा।