Lucknow University: समर्थ पोर्टल से भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म, दो लाख से ज्यादा छात्रों की बनी लॉगिन आईडी

Lucknow University: प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के मद्देनजर समर्थ पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के लॉगिन आईडी बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-11-06 18:45 IST

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 विषम सेमेस्टर परीक्षा से समर्थ पोर्टल के जरिए ही छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरना होगा। इसके लिए एलयू प्रशासन युद्ध स्तर पर लॉगिन आईडी बनाने का कार्य कर रहा है। इस संबंध में कुलसचिव की ओर से सभी संबद्ध कॉलेजों को पत्र भी जारी किया जा चुका है। जिसका परिणाम है कि अब तक दो लाख से ज्यादा विद्यार्थियों का समर्थ पोर्टल पर लॉगिन आईडी बनाने का कार्य पूरा हो चुका है।

10 हजार विद्यार्थियों का डाटा अपलोड

प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के मद्देनजर समर्थ पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के लॉगिन आईडी बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अब तक स्नातक स्तर पर तीसरे व पांचवे सेमेस्टर के तकरीबन दो लाख 90 हजार में से दो लाख 10 हजार विद्यार्थियों का डाटा समर्थ पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। प्रवक्ता के मुताबिक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के डाटा में संशोधन की प्रक्रिया जारी है। उसके बाद अपलोड किया जाएगा।

बिना लॉगिन आईडी के नहीं भर सकेंगे फॉर्म

प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया है कि समर्थ पोर्टल के जरिए ही परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे। जिसके लिए लॉगिन आईडी बनाना अनिवार्य है। बिना लॉगिन के कोई भी विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकेगा।

एकेटीयू में 1.90 लाख की बनी आईडी

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में भी समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही परीक्षा फॉर्म भरे जाने संबंधित पत्र जारी किया चुका है। एकेटीयू ने संबद्ध 750 से अधिक इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फॉर्मेसी कॉलेजों को छात्र-छात्राओं के समर्थ पोर्टल पर आईडी बनाने के निर्देश भी दे दिए हैं। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि अब तक दो लाख 10 हजार में से एक लाख 90 हजार विद्यार्थियों की लॉगिन आईडी बन चुकी है।

Tags:    

Similar News