Lucknow News: चंदन गुप्ता हत्याकांड में 6 साल बाद मिला न्याय, मृतक के भाई ने कहा- अधूरा रह गया 'चंदन चौक और नौकरी' का सरकारी वादा

Chandan Gupta Murder Case Update: मृतक चंदन गुप्ता के भाई विवेक ने कहा कि सीएम से लेकर मंत्री और नेताओं तक हर किसी ने कहा था कि चंदन गुप्ता के नाम से चौराहे पर चंदन चौक का निर्माण होगा, सरकारी नौकरी दी जाएगी लेकिन... 6 साल में सरकारी दावों से भरा चंदन चौक नहीं बना और न ही सरकारी नौकरी मिली।

Written By :  Hemendra Tripathi
Update:2025-01-03 19:15 IST

Chandan Gupta murder case kasganj tiranga yatra NIA court Justice up government job Chandan Chowk

Lucknow News: बीते 6 साल पहले 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान यूपी के कासगंज में हुए चंदन गुप्ता हत्याकांड मामले में लंबे संघर्ष के बाद शुक्रवार को मृतक चंदन गुप्ता के परिवार को न्याय की लड़ाई में पूरी तरह से जीत हासिल हुई। एनआईए की विशेष अदालत के जज विवेकानंद सरन त्रिपाठी ने बीते गुरुवार को इस मामले से जुड़े 28 आरोपियों को दोषी करार देते हुए शुक्रवार यानी 3 जनवरी को सभी पर उम्रकैद की सजा का ऐलान करते हुए भारी जुर्माना लगाया गया। इन सबके बीच एक तरफ सालों से न्याय की लड़ाई लड़ रहे चंदन गुप्ता के परिवार को जीत हासिल हुई तो वहीं दूसरी तरफ मृतक चंदन गुप्ता के भाई विवेक गुप्ता ने Newstrack से बातचीत में अपना वो दर्द भी बयां किया, जिसे सरकार कम करने के लिए आगे तो आई लेकिन कम न कर सकी। ये दर्द था चंदन चौक और सरकारी नौकरी का।

'घटना के बाद हर नेता ने कहा था चंदन चौक बनवाएंगे': विवेक गुप्ता

मृतक चंदन गुप्ता के भाई विवेक ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए न्याय मिलने पर खुशी जताई। लेकिन इसी बीच उन्होंने सरकारी दावों का भी जिक्र किया, जो घटना के बाद किया तो गया लेकिन 6 साल में पूरा नहीं हुआ। मृतक चंदन गुप्ता के भाई ने कहा कि हादसे के बाद प्रदेश सरकार के कई मंत्री और नेता उनके पास मिलने आए। इसी बीच में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलने पहुंचे थे। सीएम से लेकर मंत्री और नेताओं तक हर किसी ने कहा था कि चंदन गुप्ता के नाम से चौराहे पर चंदन चौक का निर्माण होगा, सरकारी नौकरी दी जाएगी लेकिन... 6 साल में सरकारी दावों से भरा चंदन चौक नहीं बना और न ही सरकारी नौकरी मिली।

'बरसी पर दिया भी नहीं जलाने देते'

विवेक गुप्ता का कहना है कि घटना के बाद जितने समय तक ये मुद्दा गर्म था सिर्फ उतने समय में चंदन चौक का काम शुरू हुआ फिर अधूरा छोड़ दिया गया। चंदन की मूर्ति तो लगी लेकिन 6 साल में किसी नेता को उद्घाटन की फुर्सत नहीं मिली। इतना ही नहीं, परिवार के लोग जब चंदन की बरसी पर अधूरे चौक पर जाकर दिया जलाने की कोशिश करते तो उन्हें रोक दिया जाता।

न्याय दिलाने में सरकारी वकीलों ने किया सहयोग : मृतक चंदन के भाई

मृतक चंदन गुप्ता के भाई ने कहा कि सरकार की तरफ से चंदन चौक और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा अधूरा रहा लेकिन 6 साल बाद इस मामले में न्याय दिलाने में सरकारी वकीलों ने पूरा साथ दिया। NIA कोर्ट के सरकारी वकील और लखनऊ हाइकोर्ट के सरकारी वकीलों ने मेरे परिवार को न्याय दिलाने में मदद की। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द सरकारी नौकरी देने के साथ ही चंदन चौक का कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने आगे कहा कि लंबे समय से जिले में तिरंगा यात्रा पर भी बैन लगा था लेकिन न्याय मिलने के बाद अब चंदन की याद में जल्द ही तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।

Tags:    

Similar News