Lucknow News: लखनऊ में नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन: शहरी समस्याओं के समाधान पर जोर
Lucknow News: कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने कहा कि नागरिक सुविधाओं से संबंधित समस्याओं का प्रभावी समाधान बिना अन्तर विभागीय समन्वय के संभव नहीं हो सकता;
Lucknow News: मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने आम लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर कहा कि लखनऊ महानगर के नागरिकों को रोजमर्रा की जीवन संबंधी समस्याओं जैसे बिजली, पानी, सड़क, भवन निर्माण, जल निकासी, यातायात, परिवहन और प्रदूषण का सामना करना पड़ता है। डॉ जैकब ने बताया कि सरकार इन समस्याओं के समाधान के लिए संवेदनशीलता के साथ कई उपायों पर काम कर रही है। लेकिन कई बार समस्याओं के समाधान में एक से अधिक विभागों की भागीदारी की आवश्यकता होती है, जिससे आम नागरिकों को जानकारी नहीं मिल पाती। उन्होंने कहा कि सामान्य जन मानस को दिन-प्रतिदिन के जीवन यापन से जुड़ी हुई छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण को लेकर कई-कई विभागों में चक्कर लगाना पड़ता है, जिससे सरकार के प्रति सामान्य जन में एक नकारात्मक भाव उत्पन्न होता है।
समन्वय का महत्व, एक से अधिक विभागों का सहयोग जरूरी
कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने कहा कि नागरिक सुविधाओं से संबंधित समस्याओं का प्रभावी समाधान बिना अन्तर विभागीय समन्वय के संभव नहीं हो सकता। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन उच्च स्तर की संवेदनशीलता के साथ किया जाए, ताकि शहरी क्षेत्र की समस्याओं का उचित समाधान हो सके।
नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन प्रत्येक माह के अंतिम मंगलवार को
डॉ रोशन जैकब ने बताया कि नागरिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान, निगरानी और समन्वय के लिए स्मार्ट सिटी कार्यालय, लालबाग में प्रत्येक माह के अंतिम मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिसमें लखनऊ के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
समाधान दिवस में इन अधिकारियों की होगी भागीदारी
इस समाधान दिवस में लखनऊ के जिलाधिकारी, वीसी, लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ के अधिकारी, जल निगम नगरीय, लेसा, जलकल विभाग, प्रदूषण नियंत्रण विभाग, लोक निर्माण विभाग, आवास विकास और यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, ताकि शहरी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जा सके।