Lucknow News: धनतेरस पर वाहनों की बिक्री का हाल, नए रिकॉर्ड के आसार

Lucknow News: लखनऊ के दो पहिया और चार पहिया वाहनों के शोरूम में हुई बुकिंग के आधार पर इस वर्ष करीब दस हजार सात सौ से अधिक गाड़ियों की बिक्री हुई है।

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-10-29 18:00 IST

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में धनतेरस पर वाहनों की खरीद के लिए ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। चार पहिया और दो पहिया वाहनों की खरीदारी में पिछले साल के मुकाबले काफी उछाल आया है। ऑटोमोबाइल सेक्टर के व्यापारियों का कहना है कि इस बार पहले से अधिक लोग वाहन खरीद रहे हैं।

10,000 से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री 

लखनऊ के दो पहिया और चार पहिया वाहनों के शोरूम में हुई बुकिंग के आधार पर इस वर्ष करीब दस हजार सात सौ से अधिक गाड़ियों की बिक्री हुई है। इसमें कमर्शियल वाहन भी शामिल हैं। सबसे अधिक बिक्री मारुति की गाड़ियों की हुई है। आंकड़ों के अनुसार ऑल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट जैसी गाड़ियों की खरीदारी में बंपर उछाल आया है। मारुति की प्राइम कैटेगरी नेक्सा में ग्रैंड विटारा गाड़ी सबसे अधिक बिकी है। बुकिंग आंकड़ों को देखते हुए करीब दस हजार गाड़ियों की बिक्री हो सकती है। 

वाहनों की बिक्री में उछाल

धनतेरस के मौके पर लखनऊ में 2820 कारें और एसयूवी, 6300 दोपहिया और 1600 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री होने का अनुमान है। यह आंकड़े बुकिंग के आधार पर निकाले गए हैं। शोरूम मालिकों के मुताबिक दो पहिया और चार पहिया वाहन इस वर्ष पिछली बार की अपेक्षा अधिक बिक रहे हैं। कारोबार से रिकॉर्ड सेल की उम्मीद संभावित है। 

Tags:    

Similar News