Lucknow News: महाकुंभ पर कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार को घेरा, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर नहीं कोई चिंता
Lucknow News Today: यूपीसीसी अध्यक्ष अजय राय ने महाकुंभ के नाम पर आवंटित बजट में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि सरकार ने महाकुंभ की पारंपरिक व्यवस्था को बदल दिया है।;
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं और साधु संतों के लिए उचित व्यवस्थाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण सिंह ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में सरकार की तैयारियों पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और अधिकारी वीआईपी मेहमानों की मेहमाननवाजी में लगे हुए हैं, जबकि आम श्रद्धालुओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप
यूपीसीसी अध्यक्ष अजय राय ने महाकुंभ के नाम पर आवंटित बजट में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि सरकार ने महाकुंभ की पारंपरिक व्यवस्था को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ अब एक ईवेंट बनकर रह गया है। जहां राजनीतिक संदेश दिए जा रहे हैं। सांसद उज्जवल रमण सिंह ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर गंभीर सवाल उठाए, खासकर सड़क निर्माण और अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति पर। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने 2019 में महाकुंभ के लिए जो वादे किए थे, जैसे मेट्रो और छह लेन पुल, वह अधूरे रह गए हैं।
साधु संतों और श्रद्धालुओं की परेशानी
इस दौरान कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि साधु संतों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं में कमी आई है। तीर्थ पुरोहितों को संगम से दूर पूजा स्थल आवंटित किए गए हैं। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु बिना पानी, शौचालय और विश्रामालय की व्यवस्था के पैदल यात्रा करने को मजबूर हैं।
कांग्रेस ने सरकार से सुधार की मांग की
कांग्रेस नेताओं ने सरकार से मांग की कि महाकुंभ की तैयारियों को शीघ्र दुरुस्त किया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने आगामी मौनी अमावस्या के स्नान पर्व को लेकर विशेष तैयारियों की आवश्यकता पर जोर दिया। इस मौके पर मीडिया वाइस चेयरमैन डॉ मनीष श्रीवास्तव और प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी भी मौजूद रहे।