Lucknow News: KKC और IT कॉलेज में यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग आज से, निर्देश जारी
Lucknow News: केकेसी के प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्र ने बताया कि बीए, बीकॉम, बीएससी गणित, बीएससी बायो और बीएससी कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अर्ह छात्र-छात्राओं की प्रथम मेरिट लिस्ट वेबसाइट www.jnpg.org.in पर जारी कर दी गई थी।
Lucknow News: श्री जय नारायण मिश्र पीजी और इसाबेला थोबर्न कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2024-25 प्रवेश प्रक्रिया के तहत स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग गुरुवार से शुरू हो रही है। इसके लिए मेरिट सूची जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरूआत होगी।
केकेसी में मेरिट लिस्ट जारी
केकेसी के प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्र ने बताया कि बीए, बीकॉम, बीएससी गणित, बीएससी बायो और बीएससी कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अर्ह छात्र-छात्राओं की प्रथम मेरिट लिस्ट वेबसाइट www.jnpg.org.in पर जारी कर दी गई थी। इसी के मुताबिक सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक काउंसलिंग होगी। प्राचार्य के अनुसार प्रथम मेरिट लिस्ट की वैधता 20 जुलाई तक रहेगी। बची हुई सीटों पर प्रवेश के लिए द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
18 जुलाई को संकाय में उपस्थित हों छात्र
जिन अभ्यर्थियों का नाम प्रथम मेरिट लिस्ट में शामिल है वह अभ्यर्थी कॉलेज में आकर सर्वप्रथम काउंसलिंग करा सकते हैं। इसके बाद कॉलेज की वेबसाइट www.jnpg.org.in पर जाकर प्रथम सेमेस्टर की फीस जमा करेंगे। काउंसिलिंग की तिथि पर अभ्यर्थियों को अपने साथ भरे हुए फार्म, सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, भारांक संबंधी पत्र की मूल प्रति और एलयूआरएन की छायाप्रति सभी प्रपत्रों के दो सेट छायाप्रतियों के साथ 18 जुलाई को संबंधित संकाय में उपस्थित होना होगा।
केकेसी की पहली मेरिट लिस्ट की कटऑफ
वर्ग- बीए- बीकॉम- बीएससी गणित- बीएससी बायो- बीएससी कंप्यूटर साइंस
सामान्य- 68- 70.60- 62- 72.20- 66.40
ओबीसी- 57.40- 52.80- 45.80- 55- 66.40
एससी- 54.20- 43.00- 49.20- 52.40- 66.40
एसटी- 41.80- 45.20- 45.20- 45.20- 66.40
(मेरिट लिस्ट में प्रयुक्त सभी आंकडे प्रतिशत में हैं।)
आईटी कॉलेज में पाठ्यक्रम वार काउंसलिंग होगी
प्राचार्या प्रो. पैंजी सिंह ने बताया कि एमएससी केमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, जूलॉजी, न्यूट्रीशियन और एमए समाजशास्त्र, भूगोल, अंग्रेजी व अर्थशास्त्र पाठ्यक्रमों की प्रथम मेरिट सूची जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार काउंसलिंग की शुरूआत होगी। जो 20 जुलाई तक चलेगी। सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के लिए पाठ्यक्रम वार निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके आधार पर काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। सभी अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के समय कॉलेज के नाम पर डिमांड ड्राफ्ट (पाठ्यक्रम के हिसाब से), शैक्षिक प्रमाण, जाति प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, प्रवास प्रमाणपत्र (अन्य विश्वविद्यालयों के छात्रों के लिए) की मूल प्रतियां, आधार कार्ड और तीन पासपोर्ट साइज फोटो के साथ संबंधित संकाय में उपस्थित होना होगा। प्राचार्या के अनुसार दाखिले के लिए पाठ्यक्रम के हिसाब से समय निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों को उसी समय के भीतर आना होगा।
आईटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शुल्क तय
पाठ्यक्रम- शुल्क (रूपये में)
एमएससी केमिस्ट्री-34,800
एमएससी बायोटेक्नोलॉजी- 61,000
एमएससी जूलॉजी-34,800
एमएससी न्यूट्रीशियन- 38,400
एमए समाजशास्त्र- 31,900
एमए भूगोल- 37,400
एमए अंग्रेजी- 31,900
एमए अर्थशास्त्र- 31,900
(शुल्क आईटी कॉलेज के नाम पर डिमांड ड्राफ्ट के तौर पर जमा होगा।)