Lucknow University: PhD आवेदन के लिए बढ़ाई गई तारीख, 15 नवंबर तक भर सकेंगे फॉर्म
Lucknow University: एलयू प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि पीएचडी आवेदन फार्म भरने से पूर्व हर अभ्यर्थी को एलयूआरएन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। अभ्यर्थी के फोटो स्कैन और हस्ताक्षर स्कैन की कॉपी भी 50 केबी के अन्दर होनी चाहिए।
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत आवेदन करने आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। जो अभ्यर्थी प्रवेश लेना चाहते हैं वह अब 15 नवंबर तक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एलयूआरएन पंजीकरण कराना जरूरी
एलयू व संबद्ध कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2024-25 पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के मद्देनजर आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। एलयू प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि पीएचडी आवेदन फार्म भरने से पूर्व हर अभ्यर्थी को एलयूआरएन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। अभ्यर्थी के फोटो स्कैन और हस्ताक्षर स्कैन की कॉपी भी 50 केबी के अन्दर होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि प्रवेश फार्म की फीस ऑनलाइन जमा करने के बाद 72 के पहले दोबारा न जमा करें।
929 सीटों पर प्रवेश के लिए कर सकेंगे आवेदन
एलयू और सम्बद्ध कॉलेजों में 44 विषयों की कुल रेगुलर 929 सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकेगा। वहीं पार्ट टाइम पीएचडी की 13 विषयों की 35 सीटों के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। रेगुलर सीटों के अन्तर्गत लखनऊ विश्वविद्यालय में 358 और संबद्ध कॉलेजों में 571 पीएचडी की रिक्त सीटें हैं।