National PG College: 1440 छात्रों को दिए स्मार्टफोन, डिप्टी सीएम बोले - स्मार्टफोन के जरिए तकनीक से जुड़ें छात्र

National PG College: नेशनल पीजी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत निशुल्क स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यहां मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक रहे। उन्होंने कहा कि तकनीकी नवाचार और सारी जानकारी एक मिनट में आपको उपलब्ध कराने के लिए स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-02-12 21:24 IST

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने 1440 छात्रों को दिए स्मार्टफोन- बोले - स्मार्टफोन के जरिए तकनीक से जुड़ें छात्र: Photo- Newstrack

National PG College: नेशनल पीजी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत निशुल्क स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यहां मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक रहे। उन्होंने कहा कि तकनीकी नवाचार और सारी जानकारी एक मिनट में आपको उपलब्ध कराने के लिए स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

तकनीक से जुड़ें छात्र

उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि कबीर और तुलसीदास के दोहों की प्रासंगिकता आज भी है। आप भारतीय सनातन धर्म के उद्देश्यों को ध्यान रखें। पढ़ाई नंबर पाने के लिए नहीं ज्ञान अर्जन के लिए करें और विकसित भारत बनाने के लिए अपना योगदान दें।


छात्र देश को आगे बढ़ाने में हमेशा एक अहम योगदान देते हैं। इसलिए उन्हें तकनीक से जोड़ना बहुत ही जरूरी है। तकनीक से जुड़ने के बाद छात्र देश को सही दिशा में ले जाने में अपना योगदान दे पाएंगे। उन्होंने कहा की छात्र और छात्राओं को पढ़ाई ज्ञान के लिए करनी चाहिए । ज्यादा नंबर पाने के लिए पढ़ाई करने का कोई भी फायदा नहीं है।


विद्यार्थियों को दिए स्मार्टफोन

नेशनल पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रो. राकेश जैन ने कहा कि यह फोन छात्रों को अध्ययन के लिए दिया जा रहा है जिससे वह तकनीकी रूप से सशक्त बनें। उन्होंने कहा कि फोन आपके नाम से पंजीकृत है। आप न किसी को अपना फोन दे सकते हैं और न किसी और का ले सकते हैं। यह फोन आप सभी छात्र और छात्राओं को नई तकनीक से जुड़ने में बहुत ही अधिक मदद करेगा। इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र और छात्राओं को कुल 1440 स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक उज्जवल रमण सिंह और प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह, कॉलेज के शिक्षक, छात्र व छात्राएं समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News