Lucknow Crime: चिनहट थाने के लॉकअप में हुई मौत के बाद डीसीपी ने जोन के 11 पुलिस वाले किए लाइन हाजिर
Lucknow Crime: बीते कई दिनों से डीसीपी को इन पुलिसकर्मियों की लापरवाही की शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद मंगलवार को उन्होंने आदेश जारी करते हुए उक्त पुलिसकर्मियों को लाइन भेज दिया।
Lucknow Crime: चिनहट थाने के लॉकअप में हुई व्यापारी की मौत के बाद अब डीसीपी ईस्ट ने जोन के विभिन्न थानों में तैनात इंस्पेक्टर और दरोगा समेत कुल 11 पुलिसवालों को लाइन हाजिर कर दिया है। इसमें पीजीआई, गोमती नगर, आशियाना, चिनहट, गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, विभूति खंड आदि थाने शामिल हैं। माना जा रहा है कि बीते कई दिनों से डीसीपी को इन पुलिसकर्मियों की लापरवाही की शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद मंगलवार को उन्होंने आदेश जारी करते हुए उक्त पुलिसकर्मियों को लाइन भेज दिया।
इन पर हुई कार्रवाई
DCP पूर्वी शशांक सिंह ने कार्रवाई करते हुए PGI थाने के एडिशनल इंस्पेक्टर अमित सिंह, कमता चौकी इंचार्ज हर्षित मान, गोमतीनगर थाने के सब इंस्पेक्टर राकेश चौरसिया, PGI थाने के सब इंस्पेक्टर गोविन्द ओझा, आशियाना थाने में तैनात हेड कांस्टेबल संदीप शर्मा, PGI थाने मे तैनात हेड कांस्टेबल मुकीम आशियाना थाने मे तैनात हेड कांस्टेबल अशोक शर्मा, चिनहट थाने मे तैनात हेड कांस्टेबल रजनीश तिवारी, विभूतिखंड थाने मे तैनात कांस्टेबल सत्येंद्र राय, गोमतीनगर विस्तार थाने मे तैनात कांस्टेबल गुलाब चंद्र व कांस्टेबल अंजली शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया।
लॉकअप में युवक की मौत से विवादों में घिरा जोन
शनिवार को ईस्ट जोन के चिनहट थाने में स्कूल ड्रेस व्यापारी मोहित पांडेय की मौत लॉक अप के अंदर मौत हो गई थी। घटना के बाद परिजनों ने पुलिसकर्मियों समेत कुछ अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पिटाई कर हत्या का आरोप लगाया था। परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए शनिवार को लोहिया अस्पताल के सामने और फिर रविवार को विभूतिखंड स्थित मंत्री आवास के सामने जमकर प्रदर्शन किया था। विपक्ष के भी कई नेताओं ने इस घटना पर सरकार और पुलिस को आड़े हाथों लिया। घटना के बाद पुलिस की लगातार किरकिरी हो रही है। सूत्रों का कहना है कि इसी वजह से जोन के कई थानों में डीसीपी ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है।