Lucknow News: 5 लाख में MBBS में फेल स्टूडेंट्स को पास कराने के मामले को डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने लिया संज्ञान, प्रमुख सचिव से मांगी रिपोर्ट
Lucknow News Today: आपको बताते चलें कि इस पूरे मामले में अयोध्या के डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की बड़ी मिलीभगत पाई गई थी।;
Lucknow News in Hindi: अयोध्या स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से MBBS के फेल स्टूडेंट्स को 5 से 10 लाख रुपए में स्क्रूटनी के बहाने पास कराने का मामला सामने आया था। अब इस पूरे मामले पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रमुख सचिव से इस पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है और साथ ही पार्थ सारथी सेन शर्मा को जांच सौंप दी है।
बाराबंकी DM ने चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक से की जांच की सिफारिश
आपको बताते चलें कि इस पूरे मामले में अयोध्या के डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की बड़ी मिलीभगत पाई गई थी। बाराबंकी नवाबगंज के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और गणेशपुर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल ने इसकी जांच करके मामले की पुष्टि की, जिसके बाद की बाराबंकी जिलाधिकारी ने चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक यानी DGME को लिखित पत्र भेजकर इस पूरे मामले की मंडल स्तर पर जांच की सिफारिश दी है।
अवध विश्वविद्यालय में 7 सालों में तैनात रहे अफसरों पर उठे गंभीर सवाल
आपको बताते चलें कि इस पूरे मामले की शिकायत बाराबंकी के रहने वाले रामतीरथ की ओर से शिकायत दी गयी थी। शिकायत के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और गणेशपुर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल की ओर से की गई जांच में साल 2013 से साल 2020 तक अवध विश्वविद्यालय में तैनात रहे अफसरों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके चलते उनपर इस मामले को लेकर कई गंभीर सवाल उठने लगे हैं। जांच में ये बात सामने आई है कि इस पूरे मामले की शिकायत कई बार की गई लेकिन अफसरों ने इसपर संज्ञान नहीं लिया। इतना ही नहीं, अवध विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में तैनात रहे अधिकारियों पर सामूहिक नकल कराने वाले कॉलेजों पर मेहरबानी बरतने का भी आरोप है।