Lucknow News: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में 'सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान' का किया शुभारंभ, दिखाई हरी झंडी

Lucknow News Today: शुक्रवार सुबह राजधानी लखनऊ में यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित "सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान" का शुभारंभ किया। इस अभियान की शुरुआत गोमतीनगर के 1090 चौराहे से हुई।;

Update:2025-01-17 11:56 IST

 Lucknow News Today Deputy CM Brajesh Pathak Launch Road Safety Awareness Campaign ( Pic- Social- Media)

 Lucknow News in Hindi: सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी वाहन चालकों के साथ साथ एआम लोगों ने जागरूकता होनी बेहद आवश्यक है। इसी उद्देश्य के चलते शुक्रवार सुबह राजधानी लखनऊ में यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित "सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान" का शुभारंभ किया। इस अभियान की शुरुआत गोमतीनगर के 1090 चौराहे से हुई। इस अभियान के दौरान लोगों को जागरूक करने वाली टीम को ब्रजेश पाठक ने मौके पर मौजूद होते हुए हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया।


7 से 23 जनवरी तक चलेगा सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान

सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जनमानस को जागरूक करने के पावन उद्देश्य से लखनऊ में शुरू हुआ ये अभियान 7 जनवरी से 23 जनवरी तक संचालित होगा। इस अभियान के दौरान रवाना हुईं टीमें सड़क पर चलने वाले लोगों के साथ साथ वाहन चालकों को घूम घूमकर सुरक्षित यात्रा के लिए लोगों को यातायात के नियमों का पालन करना सिखाएंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस अभियान से जुड़ी टीमों को रवाना करते हुए हरी दिखाई। उन्होंने कहा कि जीवन अमूल्य है, जीवन की रक्षा जनमानस की शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए। इस मौके पर राज्य निदेशक महेंद्र सिंह सिसोदिया, राज्य समर्थक अधिकारी डॉ० मंजू सिंह, जिला युवा अधिकारी, लखनऊ विकास कुमार सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।


सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ में 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' की नीति हुई लागू

आपको बताते चलें कि सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पूर्व में ही एक अहम कदम उठाया गया, जिसके चलते लखनऊ में आगामी 26 जनवरी 2025 से 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' नीति लागू कर दी गई है। इस नीति के तहत बिना हेलमेट पहने पेट्रोल लेने आने वाले दोपहिया वाहन चालकों और पीछे बैठने वाले सवारों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। यह फैसला सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Tags:    

Similar News