Lucknow News: सरकारी योजनाओं में बैंकों की ओर से आ रही दिक्कतों पर सख्त हुईं मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब, कार्रवाई की दी चेतावनी
Lucknow News Today: इस मौके पर मंडलायुक्त ने कहा कि ऋण मामले में बैंक मिशन मोड में कार्य करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वावलम्बी बनाने में रचनात्मक सहयोग प्रदान करें।;
Lucknow News in Hindi: प्रदेश सरकार की ओर से यूपी के लोगों की सुविधाओं के लिए चलाई जा रही अलग अलग सरकारी योजनाओं में अक्सर बैंकों की तरफ से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही समस्याओं को लेकर मंगलवार को मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में सरकार द्वारा संचालित लाभार्थी परक योजनाओं में बैंक द्वारा आ रही कठिनाइयों को लेकर आयुक्त सभागार में एक विशेष बैठक की गई। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने सख्त रवैया अपनाते हुए ऋण योजनाओं में रूचि न लेने पर बैंकों के विरुद्ध कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
बैठक में ऋण योजनाओं की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने दिए निर्देश
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, ओडीओपी, मुख्यमंत्री ग्राम रोज़गार योजना, पशुपालन व मत्स्यपालन से सम्बन्धित योजनाओं तथा सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न्न ऋण योजनाओं की समीक्षा की गई। इस समीक्षा के बाद मंडलायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण सुनिश्चित कराएं।
दोबारा समीक्षा में मिले फिसड्डी बैंकों को भेजा जाएगा नोटिस
इस मौके पर मंडलायुक्त ने कहा कि ऋण मामले में बैंक मिशन मोड में कार्य करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वावलम्बी बनाने में रचनात्मक सहयोग प्रदान करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगली समीक्षा में फिसड्डी पाए जाने पर सम्बन्धित बैंकों के स्टेट हेड व कन्ट्रोलिंग अथॉरिटी को कार्यवाही के लिए नोटिस भेजा जाएगा। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में मंडल के 357 प्रकरण लंबित मिले। उन्होंने संबंधित अफसरों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार में धीमी गति से काम करने वाले बैंकों की सूची उपलब्ध करायी जाए।