Lucknow News: सायरन बजते ही 52 सेकण्ड के लिए थम जाएगा पूरा शहर', 26 जनवरी को लेकर जिला प्रशासन ने बनाया खास प्लान

Lucknow News:आगामी गणतंत्र दिवस को सुबह 10 बजे विधानसभा के सामने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा ध्वजारोहण किया जाना है।;

Update:2025-01-23 10:29 IST

Entire City will Come to Halt For 52 Seconds on 26 January ( photo- Social media) 

Lucknow News: राधानी लखनऊ में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज के दी गयी हैं। कभी परेड का रिहर्सल तो कभी शहर की व्यवस्थाओं और साफ सफाई का जायजा लिया जा रहा है। ऐसे में 26 जनवरी को और बेहतर व रोचक बनाने के लिए लखनऊ क्व प्रशासनिक अफसरों एक खास प्लान तैयार किया है, जिसके तहत गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे जिले को एक सायरन के साथ कुछ समय के लिए रोक दिया जाएगा। आपको बताते चलें कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर सुबह 10 बजे विधानसभा के सामने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

ध्वजारोहण के बाद पूरे शहर में होगा राष्ट्रगान, 52 सेकंड के लिए थमेगा पूरा शहर

आगामी गणतंत्र दिवस को सुबह 10 बजे विधानसभा के सामने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा ध्वजारोहण किया जाना है। विधानसभा पर ध्वाजारोहण के तत्काल बाद पूरे शहर में एक साथ राष्ट्रगान होगा। आपको बता दें कि सुबह 10 बजे 52 सेकेण्ड के लिए पूरा शहर थम जायेगा तथा शहर के सभी चौराहों पर एक साथ रेड सिग्नल होगा, इसके लिए 5 मिनट पूर्व सायरन बजाया जायेगा।

राष्ट्रगान के 1 मिनट पहले रोक दिया जाएगा ट्रैफिक

मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रगान के एक मिनट पूर्व यातायात रोक दिया जायेगा तथा राष्ट्रगान के उपरान्त शहर का यातायात दोबारा से सुचारू रूप से प्रारम्भ कर दिया जायेगा। इतना ही नहीं, राष्ट्रगान का प्रसारण पूरे शहर में LED स्क्रीन, पब्लिक अनांउसमेंट सिस्टम व स्मार्ट सिटी में लगे ITMS के जरिये होगा। पुलिस विभाग की ओर से शहर के हर एक चौराहे पर एक नोडल अधिकारी नामित किया जायेगा।

Tags:    

Similar News