Lucknow News: भाषा विवि में 2 मई से सम सेमेस्टर परीक्षाएं शुरु, परीक्षा कार्यक्रम जारी

Lucknow News: विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक डॉ. भावना मिश्रा के मुताबिक सम सेमेस्टर के परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट पर निर्धारित परीक्षा समय सारिणी देख सकते हैं।

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-04-25 12:45 IST

Lucknow News: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में सम सेमेस्टर परीक्षा की तारीख तय कर दी गई हैं। परीक्षा दो मई से शुरू होकर 18 मई तक चलेंगी। आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम अपलोड कर दिया गया है। दूसरे, चौथे, छठवें और आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं लखनऊ में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले समाप्त हो जाएंगी।

दो मई से शुरु होंगी सम सेमेस्टर परीक्षाएं

भाषा विश्वविद्यालय में सम सेमेस्टर की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी गई हैं। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत कार्यक्रम देख सकते हैं। इसके साथ ऑल बैक परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी किया गया है। सम सेमेस्टर की परीक्षा 2 मई से शुरू हो जाएंगी। यह परीक्षा 18 मई तक आयोजित होंगी। विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक डॉ. भावना मिश्रा के मुताबिक सम सेमेस्टर के परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट पर निर्धारित परीक्षा समय सारिणी देख सकते हैं।

बैक परीक्षा कार्यक्रम भी जारी

सम सेमेस्टर परीक्षा के साथ विश्वविद्यालय ने ऑल बैक परीक्षा कार्यक्रम भी जारी किया है। बैक परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी। 18 मई तक यह परीक्षाएं चलेंगी। जो विद्यार्थी पिछले सेमेस्टर परीक्षाओं में उत्तीर्ण नहीं हुए हैं, वह इन परीक्षाओं में हिस्सा लेंगे। परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं। अभ्यर्थी परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।

नए सत्र के लिए करें आवेदन

भाषा विश्वविद्यालय में नए शैक्षिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 जुलाई तक जारी रहेगी। इससे पहले अभ्यर्थी विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News