Lucknow Crime: रहीमाबाद में पूरी रात घटना को दबाए रहा परिवार, सुबह मृतक की पत्नी से मिली सूचना
Lucknow Crime: मृतक शीबू के सिर पर गहरी चोट लगने के कारण ही उसकी मौत हुई है। वहीं, परिजनों ने अभी तक किसी के खिलाफ शिकायत नहीं की है।;
Lucknow Crime: रहीमाबाद में हुई युवक शीबू उर्फ मिथुन (27) की मौत के मामले में रात भर परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी। सुबह मृतक की पत्नी रुखसाना ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू की है। हालांकि, अभी तक परिजनों ने किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
यह थी वारदात
मलिहाबाद के रहीमाबाद थानाक्षेत्र निवासी मिथुन उर्फ शीबू मजदूरी करते थे। शनिवार की रात शीबू शराब पीकर अपने घर पहुंचा। इसके बाद पत्नी रुखसाना और मां फहीमा को पीटने लगा। काफी देर हंगामा हुआ। इस बीच बहन और पड़ोसियों ने किसी तरह बीच बचाव कर झगड़ा शांत कराया। हालांकि, थोड़ी ही देर बाद आरोपी फिर से शराब के नशे में पत्नी और बहन को पीटने लगा। इस बीच छोटा भाई साहिल भी घर पहुंच गया। उसने गुस्से में पास ही पड़े एक डंडे से अपने बड़े भाई के सिर पर वार कर दिया। इससे शीबू निढाल होकर वहीं गिर गया। वह रात भर घर में ही पड़ा रहा। सुबह उसकी मौत होने की जानकारी पुलिस और ग्रामीणों को मिली।
सिर पर गहरी चोट की आशंका
सूत्रों का कहना है कि मृतक शीबू के सिर पर गहरी चोट लगने के कारण ही उसकी मौत हुई है। वहीं, परिजनों ने अभी तक किसी के खिलाफ शिकायत नहीं की है। पुलिस अपने स्तर से मामले की तफ्तीश कर रही है। जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। उधर हादसे के बाद से हमला करने वाला छोटा भाई साहिल भी घर से फरार है। अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिलती है तो जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई करेंगे।