Lucknow Crime : गाजीपुर में सोफा और गद्दे के गोदाम में लगी आग, बुझाने के प्रयास जारी
Lucknow Crime : राजधानी लखनऊ के गाजीपुर में शक्ति नगर ढाल के पास शुक्रवार की शाम सोफे और गद्दे के गोदाम में आग लग गई।;
Lucknow Crime : राजधानी लखनऊ के गाजीपुर में शक्ति नगर ढाल के पास शुक्रवार की शाम सोफे और गद्दे के गोदाम में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग तीन मंजिला एक बिल्डिंग में लगी है जिसके बेसमेंट में सोफे और गद्दे का गोदाम था। बिल्डिंग में धुआं उठता देख इसकी सूचना तत्काल पुलिस और दमकल को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया है। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
8 गाड़ियां पहुंची, आग बुझाने के प्रयास जारी
गाजीपुर थानाक्षेत्र के शक्ति नगर ढाल के पास लगी आग करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी बुझाई नहीं जा सकी है। मौके पर इंदिरानगर, बीकेटी, गोमती नगर, हजरतगंज समेत अन्य फायर स्टेशन से 8 गाड़ियां भेजी जा चुकी हैं। इसके बावजूद अभी तक आग बुझाई नहीं जा सकी है। CFO मंगेश कुमार ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास लगातार चल रहे हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता भी नहीं चल पाया है। पहली प्राथमिकता आग पर काबू पाने की है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
बिल्डिंग के आसपास घेराबंदी
आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही हैं। इसकी वजह से आसपास के इलाके में भी दहशत का माहौल है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने बिल्डिंग और उसके आसपास घेराबंदी कर दी है। सुरक्षा और दमकल कर्मियों के अलावा और किसी को वहां जाने से भी रोक दिया गया है। बड़ी संख्या में दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है। वहीं, आग के चलते गोदाम के अंदर मौजूद लाखों का सामान जल चुका है।