Queen Mery Hospital Fire: लखनऊ के क्वीन मैरी अस्पताल में लगी आग, सुरक्षित निकाले गए फंसे लोग
Queen Mery Hospital Fire: बताया जा रहा है कि अस्पताल के बेसमेंट में रखे सामानों से आग लगी थी। आग पर दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।;
Queen Mery Hospital Fire: लखनऊ के क्वीन मैरी अस्पताल में आग लगने की सूचना है। क्वीन मैरी मेडिकल कालेज से लगा हुआ बड़ा अस्पताल है। अस्पताल में कई लोगों के फंसे होने की सूचना है। दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के बेसमेंट में रखे सामानों से आग लगी थी। आग पर दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। सभी फंसे हुए लोगों को सही सलामत बाहर निकल लिया गया है। शॉर्ट सर्किट से अस्पताल में आग लगने की बात सामने आई है। चौक थानाक्षेत्र के केजीएमयू क्वीन मेरी का मामला है।
लखनऊ के प्रसिद्ध क्वीन मैरी अस्पताल में तड़के पौने पांच बजे के करीब आग लग गई। बेसमेंट से धुआं निकलते देख हड़कम्प मच गया। ज्यादातर मरीज उस समय सोए हुए थे। क्वीन मैरी मेडिकल कालेज का बड़ा अस्पताल है इसलिए यहां मरीजों की काफी बड़ी संख्या होती है। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। और कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान अस्पताल में कई लोगों के फंसे होने की सूचना पर दमकल की टीम ने लोगों को तुरंत रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया।
बताया जा रहा है कि अस्पताल के बेसमेंट में रखे सामानों से आग लगी थी। आग पर दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कुछ ही समय में काबू पाया। सभी फंसे हुए लोगों को सही सलामत बाहर निकल लिया गया। जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से अस्पताल में आग लगी थी। चौक थानाक्षेत्र के केजीएमयू क्वीन मेरी का मामला है। पुलिस आग लगने के अन्य कारणों की जांच कर रही है।