Lucknow Crime: पूर्व IAS से शराब ठेके दिलाने के नाम पर ₹95 लाख की ठगी, दिया फर्जी लाइसेंस
Lucknow Crime: लखनऊ के गोमती नगर में पूर्व IAS हरि प्रसाद से शराब ठेके मामले में 95 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है।;
Lucknow Crime: लखनऊ के गोमती नगर में पूर्व IAS हरि प्रसाद से ₹95 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। यह ठगी उनसे शराब की तीन दुकानें आवंटित कराने के नाम पर की गई है। मई 2024 से लेकर सितम्बर के बीच चिनहट के गणेश पुर निवासी राकेश शर्मा ने उनसे ठगी को अंजाम दे दिया। जब उन्होंने एग्रीमेंट की बात कही तो आरोपी ने उन्हें लाइसेंस दे दिया। जांच में वह लाइसेंस भी फर्जी मिला। इसके बाद उन्होंने जब रकम वापस मांगी तो आरोपी उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा। आखिरकार पूर्व IAS ने गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बाजार में मिला था आरोपी पूर्व परिचित होने की कही बात
पुलिस को दी गई शिकायत में पूर्व IAS ने बताया कि मई में उनसे आरोपी राकेश शर्मा पत्रकार पुरम में मिला था। उसने कहा कि वह मुझे पहले से जानता है। साथ ही मोबाइल नंबर और घर का पता भी ले लिया फिर उसने किसी दिन घर आने की बात कही। अगले दिन वह पत्नी के साथ घर पहुंचा। आरोप है कि घर में आरोपी ने उनसे कहा कि लखनऊ में उसकी 84 शराब की दुकानें हैं। जो कई रिश्तेदारों और अन्य लोगों के नाम पर हैं। उसने पूर्व IAS को भी तीन दुकानें दिलाने की बात कही। वह आरोपी की बातों में आ गए। इसके बाद उन्होंने आरोपी को 73 लाख नकद और करीब 22 लाख रुपए चेक से दे दिए। हालांकि काफी दिनों तक उन्हें लाइसेंस नहीं मिला न ही आवंटन के संबंध में कोई जानकारी दी गई।
रकम मांगने पर मिली धमकी
पूर्व IAS के अनुसार जब उन्होंने आरोपी से दुकानों के आवंटन और लेनदेन के संबंध में एग्रीमेंट कराने की बात कही तो वह टाल मटोल करने लगा। काफी दिन कहने पर उसने एक लाइसेंस दिया। जांच में पता चला कि वह लाइसेंस फर्जी है। इसके बाद विरोध जताते हुए पूर्व IAS ने अपनी रकम वापस मांगी। इस पर आरोपी उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा। पीड़ित ने गोमती नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने कहा कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।