Atal Vihari Vajpayee Jayanti: पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेई के जयन्ती के अवसर पर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा व चश्मा वितरण शिविर का आयोजन

Atal Vihari Vajpayee Jayanti: इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना एवं विशिष्ट अतिथि संजय राय ने संयुक्त रूप से कहा कि यह अस्पताल 32 वर्षों से पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेई जी की जयन्ती पर प्रत्येक वर्ष निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन करता रहा है। यह जानकर हमें हार्दिक प्रसन्नता हुई।;

Update:2023-12-23 19:43 IST

 पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेई के जयन्ती के अवसर पर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा व चश्मा वितरण शिविर का आयोजन: Photo- Newstrack

Lucknow News: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के पावन अवसर पर श्री हरभज राम कृपा देवी ट्रस्ट धमार्थ अस्पताल चारबाग लखनऊ द्वारा विगत 32 वर्षो से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा व चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी 23 दिसम्बर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा व चश्मा वितरण शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना एवं विशिष्ट अतिथि संजय राय, भाजपा प्रदेश महामंत्री उ0प्र0 द्वारा किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के चेयरमैन विद्यासागर गुप्ता, वाइस चेयरमैन रमेश अग्रवाल, सचिव अमित गुप्ता, संयोजक सुशील अग्रवाल, अरूण गुप्ता, ललित गुप्ता, सिद्धार्थ गुप्ता, रजत गुप्ता व समस्त ट्रस्टीगण एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन 

अस्पताल के वाइस चेयरमैन रमेश अग्रवाल एवं सचिव अमित गुप्ता ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों, नेत्र चिकित्सा कराने वाले पंजीकृत मरीजों का स्वागत किया तथा अस्पताल के 62 वर्षों की सफर पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुये पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेई का इस अस्पताल से घनिष्ट सम्बन्धों का भी जिक्र किया।

Photo- Newstrack

इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना एवं विशिष्ट अतिथि संजय राय ने संयुक्त रूप से कहा कि यह अस्पताल 32 वर्षों से पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेई जी की जयन्ती पर प्रत्येक वर्ष निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन करता रहा है। यह जानकर हमें हार्दिक प्रसन्नता हुई।

अस्पताल के चेयरमैन विद्यासागर गुप्ता एवं समस्त ट्रस्टीगणों, स्टाफ को साधुवाद देते हुए सभी नेत्र चिकित्सा कराने वाले मरीजों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं। शिविर में लगभग 425 मरीजों का नेत्र चिकित्सा व चश्मा हेतु पंजीकरण किया गया। शिविर शुभारम्भ के पश्चात अस्पताल के चेयरमैन विद्या सागर गुप्ता द्वारा आये हुए सभी अतिथियों एवं पत्रकार बन्धुओं का आभार प्रकट करते हुए, शिविर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा हेतु पंजीकृत सभी मरीजों को अपनी शुभकामनायें प्रदान की।

Tags:    

Similar News