Lucknow Crime: खेलने के दौरान फटा गुब्बारा मासूम के गले में फंसा, सांस रुकने से मौत
Lucknow Crime: जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज थानाक्षेत्र के दौलतगंज स्थित काशी विहार फूलमती मंदिर के पास विनय गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं।;
Lucknow Crime: लखनऊ के ठाकुरगंज में बुधवार को रबर के एक छोटे से गुब्बारे ने मासूम की जान ले ली। पूरा हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा गुब्बारे से खेल रहा था और गुब्बारा अचानक फूट गया। अंजाने में मासूम ने गुब्बारा निगल लिया जो उसके गले में अटक गया। इस बीच उसे साँस लेने में तकलीफ होने लगी। थोड़ी ही देर में बच्चे की मौत हो गई। ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
यह थी घटना
जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज थानाक्षेत्र के दौलतगंज स्थित काशी विहार फूलमती मंदिर के पास विनय गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका एक ढाई वर्ष का बेटा शिवांश है। बुधवार की दोपहर वह घर के बाहर गुब्बारे से खेल रहा था। इस बीच अचानक गुब्बारा फट गया। इसका एक टुकड़ा बच्चे के गले में फंस गया। इसके बाद बच्चे ने रोना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में उसकी सांसे अटकने लगी। यह देख परिजन उसे लेकर पास के ही एक निजी अस्पताल पहुंचे। यहाँ चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर उसे ट्रामा रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के शव का अंतिम संस्कार करा दिया।
पिता बोले- पता होता तो कभी गुब्बारा छूने भी न देता
हादसे के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पिता विनय गुप्ता ने कहा कि एक गुब्बारे से मेरे जिगर के टुकड़े की जान चली जाएगी इस बात का ज़रा सा भी अंदाजा नहीं था। अगर ज़रा भी पता होता तो कभी भी उसे गुब्बारा छूने नहीं देता। वहीँ, बेटे की मौत से उसकी माँ भी सदमे में हैं। कुछ-कुछ देर में वह बेटे को याद कर फफक पड़ती हैं। विनय भी बेटे की मौत के सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं।