Lucknow Crime: BHU और नगर निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, लोगों को थमाता था फर्जी ज्वाइनिंग लेटर
Lucknow Crime: अमित कुमार नामक व्यक्ति ने एक साल पहले उसकी शिकायत हज़रतगंज थाने में की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस जाँच में जुटी थी।
Lucknow Crime: मंगलवार को राजधानी की हज़रतगंज पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो लोगों को BHU, नगर निगम और संस्कृत विश्वविद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर पहले तो उनसे रुपयों की ठगी करता था इसके बाद उन्हें फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा देता था। अमित कुमार नामक व्यक्ति ने एक साल पहले उसकी शिकायत हज़रतगंज थाने में की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस जाँच में जुटी थी। जाँच के आधार पर पुलिस ने वाराणसी निवासी आरोपी राजेश यादव को गिरफ्तार किया है।
कई पदों पर नौकरी लगवाने का देता था झांसा
शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी ने उनके परिचितों को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), नगर निगम और सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में क्लर्क, हेड क्लर्क और चपरासी के पदों पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे पैसे ठगे थे। इसके बाद फर्जी नियुक्ति पत्र देकर गायब हो जाने की योजना बनाई थी। इस मामले में थाना हजरतगंज में अभियुक्तों के खिलाफ धारा 406, 420, 467, 468, 471, 120बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। SHO विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस जांच के बाद आरोपी राजेश यादव (37 वर्ष) पुत्र नंदु यादव, निवासी गोसाईपुर, वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने बेरोजगार युवाओं को प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठे और फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी की योजना बनाई थी।
अन्य लोगों की तलाश जारी
इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आशंका जताई जा रही है कि इस गैंग में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। अब पुलिस उनकी तलाश में भी जुटी हुई है। SHO ने बताया कि अब भी मामले की तफ्तीश चल रही है। इसमें कुछ अन्य लोग भी जुड़े हो सकते हैं। अब उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार जल्द ही अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। जाँच के आधार पर उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।