Lucknow News: राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वालों को 24 घंटे के भीतर दबोचा, बाइक और मोबाइल बरामद

Lucknow News: मंगलवार को आँचल मिश्रा ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कल शाम 7 बजे के करीब वह अपने ऑफिस से घर जा रही थी।

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-10-16 20:06 IST

 पुलिस गिरफ्त में आरोपी: Photo- Newstrack 

Lucknow News: लखनऊ की हज़रतगंज पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का एक मोबाइल और बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। SHO विक्रम सिंह ने कहा कि आरोपियों ने अन्य थानाक्षेत्रों में भी घटनाएं कारित करने की बात कुबूली है। इसकी भी जाँच की जा रही है। बुधवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पैदल जा रहे लोगों को बनाते थे शिकार

हज़रतगंज पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को आँचल मिश्रा ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कल शाम 7 बजे के करीब वह अपने ऑफिस से घर जा रही थी। वह सिविल अस्पताल के गेट नंबर एक पर पहुंची थी कि इसी बीच पीछे से दो अज्ञात बाइक सवार आए और उनके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। उन्होंने पीछा करने का प्रयास किया लेकिन दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। इसके बाद पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 309 के तहत केस दर्ज किया। सीसीटीवी और पीड़िता से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की थी।

तीन आरोपियों में एक पश्चिम बंगाल का लड़का भी शामिल

हज़रतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता के बताए गए हुलिये और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की छानबीन शुरू की गई। गाड़ी नंबर के आधार पर भी पड़ताल की गई। जाँच में आरोपियों की पहचान अंश बहादुर पुत्र तेज बहादुर निवासी नीलमथा, लखनऊ, गौरव सिंह मेहरा पुत्र हीरा सिंह मेहरा निवासी तोपखाना, लखनऊ के रूप में हुई। जबकि तीसरे आरोपी की पहचान सम्राट दास पुत्र बनारसी दास, निवासी कटेहारी बाग़, कैंट के रूप में हुई है। वह मूलरूप से पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले के रानीबांध इलाके का रहने वाला है। तीनों ने शहर के अन्य इलाकों में भी वारदातें करने की बात कही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया एक मोबाइल और एक बाइक भी बरामद की है। फ़िलहाल, तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।  

Tags:    

Similar News