Lucknow Crime: हजरतगंज थाने के मालखाने की 18 गाड़ियां गायब, 6 साल बाद FIR

Lucknow Crime: वर्ष 2018 में हजरतगंज थाने में रखे सामान की इन्वेंट्री तैयार कराई गई। इसमें पता चला कि 36 में से 18 गाड़ियों का कोई पता नहीं है।

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-27 08:07 IST

हजरतगंज थाने के मालखाने की 18 गाड़ियां गायब  (photo: social media )

Lucknow Crime: राजधानी के वीवीआईपी हजरतगंज थाने के मालखाने से 18 गाड़ियों के गायब होने की FIR हजरतगंज थाने में दर्ज कराई गई है। यह FIR मालखाने के मोहर्रिर की तरफ से कराई गई है। इस सम्बन्ध में डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने आदेश जारी किए थे। आदेश के बाद यह कार्रवाई हुई है।

शिफ्टिंग के दौरान चिनहट भेजी गई थी गाड़ियां

ज्ञात हो कि वर्ष 2009 में हजरतगंज का थाना मल्टी लेवल पार्किंग से बाल्मीकि मार्ग स्थित अपने नए भवन में शिफ्ट होना था। इसी वजह से विभिन्न मुकदमों से संबंधित गाड़ियों को तत्कालीन उच्चाधिकारियों ने हजरतगंज से चिनहट थानाक्षेत्र के मटियारी में भिजवा दिया था। इस दौरान कुल 36 गाड़ियों को वहां भेजा गया।

इन्वेंट्री में हुआ खुलासा

वर्ष 2018 में हजरतगंज थाने में रखे सामान की इन्वेंट्री तैयार कराई गई। इसमें पता चला कि 36 में से 18 गाड़ियों का कोई पता नहीं है। इसके बाद डीसीपी सेंट्रल को पूरे मामले की जांच सौंपी गई। जांच के आधार पर डीसीपी सेंट्रल ने अपनी रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद उनके आदेश पर बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया।

खोई या चोरी हुई, स्पष्ट नहीं

उक्त गाड़ियां खोई या फिर चोरी हुई अभी तक यह स्पष्ट नहीं है। फिलहाल, मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि चिनहट में गाड़ियों को बेतरतीब तरीके से रखा गया था इस वजह से गाड़ियों के ऊपर से चेसिस नंबर तक मिट गए। ऐसे में गाड़ियों की पहचान कर पाना बहुत मुश्किल है।

हेड मोहर्रिर ने किया मिलान का प्रयास

केस दर्ज होने के बाद हजरतगंज थाने के हेड मोहर्रिर ने चिनहट स्थित यार्ड में पहुंचकर भी जांच की। इस दौरान गाड़ियों की डिटेल्स स्पष्ट न होने से सूची का मिलान नहीं हो सका। ऐसे में 18 गाड़ियों की क्या स्थिति है और गायब हुई गाड़ियां किस हाल में हैं अभी तक यह पता नहीं चल सका है। फिलहाल, केस दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

Tags:    

Similar News