Lucknow News : हमसफर एक्सप्रेस में 'सफर' कर रही 3 साल की बच्ची की ट्रेन लेट होने की वजह से हुई मौत, रेलवे डॉक्टर ने थमाया डेथ सर्टिफिकेट
Lucknow News : लखनऊ से छपरा की दूरी तकरीबन 480 किलोमीटर है। साधारण तौर पर ये ट्रेन छपरा से लखनऊ तक का सफर तय करने में 8 घंटे का समय लगाती है। लेकिन ट्रेन साढ़े 13 घंटे लेट होने की वजह से लखनऊ काफी देरी से पहुंची।;
Lucknow News : सर्दी के मौसम में भीषण कोहरे की वजह से ट्रेन लेट होने के अनेक मामले सामने आते हैं, लेकिन इसी बीच सोमवार को एक ट्रेन के लेट होने की वजह से मासूम बच्ची के मौत होने की घटना सामने आई। बताया जाता है कि सोमवार को हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन साढ़े 13 घंटे लेट थी। ट्रेन के लखनऊ पहुंचने पर जब रेलवे डॉक्टर ने 3 साल की बच्ची का चेकअप किया तो मौत का पता चला, जिसके बाद डॉक्टर ने मृत बच्ची का डेथ सर्टिफिकेट बनाकर उसके पिता को थमा दिया है और पिता नम आंखों के साथ शव वापस लेकर चले गए।
बच्ची के इलाज के लिए उसे लेकर दिल्ली जा रहा था परिवार
जानकारी करने पर पता चला कि बच्ची का परिवार यूपी के देवरिया जिले का रहने वाला है। इस मामले पर मृतक बच्ची के पिता सद्दाम ने बताया कि वे बच्ची को दिल्ली एम्स में दिखाने ले जा रहे थे। रास्ते में उनकी बेटी की तबीयत खराब हो गई। अचानक उसकी सांस रुकने लगी।
पास में बैठे युवक ने सोशल मीडिया के जरिये रेलवे को दी जानकारी
बच्ची की तबियत बिगड़ते देख हर्ष भारद्वाज नाम के यात्री ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए इस पूरे मामले की जानकारी दी। जानकारी देने वाले यात्री हर्ष बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस 02563 के B-1 क्लास सीट नंबर 40 पर बैठे थे। उनके ट्वीट को देखने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के DRM ने लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन पर एम्बुलेंस सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और साथ ही स्टेशन मास्टर और टिकट निरीक्षक को भी सूचित किया।
हम सफर एक्सप्रेस में सफर कर रही बच्ची की मौत हो गई। ट्रेन साढ़े 13 घंटे लेट थी। लखनऊ में जब रेलवे डॉक्टर ने चेक किया तब मौत का पता चला। ट्रेन ऐशबाग स्टेशन पर सुबह पौने 10 बजे पहुंची थी। यहां 15 मिनट खड़ी रही। इसके बाद रवाना हो गई। यात्री ने RPF, GRP, रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव और DRM लखनऊ से शिकायत की है।
साढ़े 13 घंटे देरी से पहुंची ट्रेन, लखनऊ पहुंचने से पहले हो गई बच्ची की मौत
दरअसल, लखनऊ से छपरा की दूरी तकरीबन 480 किलोमीटर है। साधारण तौर पर ये ट्रेन छपरा से लखनऊ तक का सफर तय करने में 8 घंटे का समय लगाती है। लेकिन ट्रेन साढ़े 13 घंटे लेट होने की वजह से लखनऊ काफी देरी से पहुंची। मामले में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बाराबंकी और जहांगीराबाद से जैसे ही हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई तो बच्ची की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली। ऐशबाग स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर रेलवे डॉक्टर द्वारा उसे चेक किया गया। लेकिन तब बच्ची की मौत हो चुकी थी।