Lucknow Crime: बेटी के जन्मदिन के बहाने पत्नी को बुलाकर चाकू से किया हमला, पति समेत 9 पर केस

Lucknow Crime: महिला को लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी भाग निकले। शिकायत के आधार पर ठाकुरगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की है।

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-12 07:32 IST

बेटी के जन्मदिन के बहाने पत्नी को बुलाकर चाकू से किया हमला  (photo: social media )

Lucknow Crime: ठाकुरगंज कोतवाली क्षेत्र में पत्नी ने पति समेत नौ लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कराया है। पीड़िता कुमकुम ने बताया कि बेटी का जन्मदिन मनाने के बहाने ससुराल वालों ने उसको घर पर बुलाया था। पार्टी के दौरान पति बृज किशोर ने परिजनों संग मिलकर उस पर चाकू व लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी भाग निकले। शिकायत के आधार पर ठाकुरगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की है।

पारिवारिक कोर्ट में चल रहा मामला

पुलिस के अनुसार दो साल से पारिवारिक न्यायालय में पीड़िता और उसके पति के बीच विवाद को लेकर केस चल रहा है। पीड़िता कुमकुम ने बताया कि वह पुरनिया में किराये के मकान में रहती है और निजी अस्पताल में काम करती है। पीड़िता का विवाह 10 मार्च 2016 को फरीदीपुर रिंग रोड निवासी बृजकिशोर शर्मा से हुआ था। जिससे उनकी सात साल की एक बेटी भी है। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर उन्हें घर से भगा दिया था। तब से वह बेटी रोली संग अकेले रह रही हैं। दो साल पहले उन्होंने पारिवारिक न्यायालय में केस किया था। जिसकी सुनवाई चल रही है।

गलती मानते हुए पति ने बुलाया था घर

पीड़िता का आरोप है कि रविवार को पति बृजकिशोर ने गलती मानते हुए बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए उसे घर पर बुलाया। ससुराल पहुंचने पर देवरानी दीपा के भाई विमल ने कहा कि तुम्हारी भी बेटी है, पैसा खर्च करो। इस पर उन्होंने 19 हजार रुपये दे दिए। पार्टी के दौरान ससुराल वाले शराब पीने लगे। इस बीच बृजकिशोर व अन्य ने कुमकुम को कमरे में बुलाया। वहां आरोपियों ने चाकू और लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया। बचाव करने गई पीड़िता की बहन से भी मारपीट की। हमले में कुमकुम के सिर, चेहरे, पीठ और पेट पर गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, जब पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो आरोपी मौके से भाग गए। वहीं, पीड़िता को इलाज के लिए केजीएमयू ले जाया गया। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि महिला के पति, जेठ, जेठानी, देवर, उसकी पत्नी, देवरानी के भाई व ननद समेत नौ लोगों पर केस दर्ज किया गया है। मामले की तफ्तीश चल रही है।

Tags:    

Similar News